नींव पक्की होगी तो भविष्य उज्जवल

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 दिसम्बर 2016, 5:03 PM (IST)

हमीरपुर। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाहनवीं के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए एपीएमसी अध्यक्ष प्रेम कौशल ने कहा कि प्रारम्भ से विद्यार्थी की नींव पक्की होगी तो उनका भविष्य उज्जव होगा। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिये प्रत्येक कार्य क्षेत्र में अपने को स्थापित करने के लिये सक्षम बनाएं।
उन्होंने कहा कि अध्यापक तथा अविभावक बच्चों में ऐसे गुणों का सृजन करें जो भविष्य में उनके काम आ सकें। विद्यार्थी का भविष्य बनाने के लिए अध्यापक, अभिभावक दोनों की ही महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य प्राप्त करने के लिये विद्यार्थीकाल से ही अनुशासन प्रिय होना होगा जिससे प्रतिस्पद्र्धा के युग में समय रहते लक्ष्य प्राप्ति के लिये दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ साकारात्मक सोच रखें।
इस अवसर पर स्थानीय पाठशाला के बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मुख्यातिथि ने वार्षिक गतिविधियों में उत्कृष्ठ स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया और सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिये अपनी ओर से 2100 रूपये दिए। पाठशाला के प्रधानाचार्य सुशील शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक गतिविधियों की रिपोर्ट पढ़ी।
इस मौके पर स्कूल प्रबन्धन समिति के प्रधान राजेश वशिष्ट, प्रधान ग्राम पंचायत वाहनवीं दीप चंद, उप प्रधान राकेश, प्रधान मुण्डखर प्रकाश चंद, जिला महामंत्री अध्यापक संघ राज कुमार, डा. बंदना, विज्ञान पर्यवेक्षक अश्वनी चम्बयाल के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

[@ 90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम]