यहां सिर्फ एक बच्ची के लिए रोज आती है ट्रेन

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 09 जनवरी 2016, 4:16 PM (IST)

टाक्यो। हमारे देश में जब बच्चे ऑटो या बस से स्कूल जाते हैं। अगर बच्चा 5 मिनट भी लेट हो जाए तो स्कूल का ऑटो या बस उसे छोडकर चले जाते हैं। लेकिन जापान में की यह घटना आपको सोचने पर मजबूर कर देगी। जापान में एक जगह सिर्फ एक बच्ची को स्कूल ले जाने और वास घर छोडने के लिए पूरी ट्रेन आती है। उस ट्रेन में उस बच्ची के अलावा ना कोई चढता है और ना उतरता है। पूरी ट्रेन में वह अकेली बच्ची ही होती है। उत्तर के होकाइदो द्वीप के कामी शिराताकी गांव के स्टेशन को वहां के रेलवे विभाग ने बंद कर दिया था क्योंकी वहां ज्यादा सवारियां नहीं मिलती थी। लेकिन वहां से एक बच्ची रोजाना स्कूल जाती थी।

जब अधिकारियों ने देखा कि बच्ची का स्कूल जाने के लिए कोई अन्य साधन नहीं है तो रेलवे ने इस स्टेशन को चालू रखने का फैसला किया। अब इस स्टेशन पर ट्रेन दो वक्त आती है। एक बार जब बच्ची इसमें सवार होकर स्कूल जाती है और दूसरी बार उसे घर छोडने के लिए। ट्रेन के टाइम को बच्ची के स्कूल के टाइम के हिसाब से एडजस्ट किया गया है। इस पूरी ट्रेन में इस बच्ची के अलावा कोई और सवारी नहीं होती है। माना जा रहा है कि इस ट्रेन की सेवा बच्ची के हाई स्कूल पास करने तक जारी रहेगी बाद में इसे बंद कर दिया जाएगा।