बरेली: बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक को गोली मारी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 दिसम्बर 2016, 3:59 PM (IST)

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में शुक्रवार सुबह टहलने निकलने बैंक ऑफ बड़ौदा के पश्चिम यूपी-उत्तराखंड के महाप्रबंधक (जीएम) को एसएसपी आवास के पास गोली मार दी गई। हमलावर बाइक से आए थे और हमले के बाद गोलियां चलाते हुए भाग निकले। घायल जीएम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच और अपराधियों की तलाश में जुटी है।
भोपाल के रहने वाले एसआर सोलंकी बैंक ऑफ बड़ौदा के पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के जीएम हैं। बरेली सिविल लाइंस में उनका जोन ऑफिस है और कचहरी के पास फ्रेंडस कालोनी में रहते हैं। घायल जीएम सोलंकी ने बताया कि वह रोज की तरह सुबह छह बजे के करीब मार्निंग वाक पर निकले थे। सुबह की सैर करते हुए वह एसएसपी आवास के पास कचहरी जाने वाली सडक़ पर पहुंचे कि अचानक पीछे से दो बाइक सवार हमलावरों ने उनको घेर लिया।
[@ छात्राओं ने गलियों में दौड़ाकर बुजुर्ग को पीटा ]

बाइक चला रहा युवक हेलमेट लगाए था, जबकि पीछे बैठे बदमाश के हाथ में रिवॉल्वर थी। जीएम सोलंकी जब तक कुछ समझ पाते, पीछे बैठे हमलावर ने उन पर गोली चला दी। गोली सोलंकी की जांघ में लगी और वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़े। इसके बाद हमलावर फायरिंग करते हुए बदायूं रोड की ओर फरार हो गए। घायल सोलंकी किसी तरह अपने घर पहुंचे, जहां से लोग उनको रामपुर गार्डन स्थित मेयर डा. आईएस तोमर के धन्वंतरि तोमर अस्पताल ले गए। घायल जीएम की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
रंजिश किसी से नहीं तो हमला क्यों

[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]

जानलेवा हमले में घायल हुए बैंक ऑफ बड़ौदा के महाप्रबंधक एसआर सोलंकी भोपाल के रहने वाले हैं। सोलंकी का कहना है कि ऑफिस के अलावा बाकी कोई पब्लिक टच नहीं है। किसी से रंजिश और विवाद नहीं है। ऐसे में समझ में नहीं आ रहा कि उनकी हत्या की साजिश किसने रची। हो सकता है कि गलतफहमी में ऐसा हुआ हो। हालांकि जिस तरह से उनको गोली मारने के बाद हमलावर फायरिंग करते हुए भागे, उससे मामला गंभीर भी हो सकता है।
बड़ोदा बैंक के महाप्रबंधक एसआर सोलंकी पर कातिलाना हमले ने पुलिस में हडक़ंप मचा दिया है। हमलावरों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। ऐसे में पुलिस नोटबंदी के बिंदु पर भी जांच कर रही है।
पीएमओ भी जाती हैं हजारों की संख्या में प्रदेश से शिकायतें