प्रतिबंधित कैमिकल के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 दिसम्बर 2016, 3:35 PM (IST)

कानपुर। इंडिया में प्रतिबंधित केमिकल के साथ मणिपुर सहित दो शातिर तस्कर को कानपुर के रेलबाजार इलाके से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो व एसटीएफ की ज्वाइंट टीम ने गिरफ्तार किया है। बारामद केमिकल का इस्तेमाल नशे के कारोबार में किया जाता है। टीम तस्कर से पूरे नेटवर्क में शामिल अभियुक्तों के बारे में थ्यों को खंगालने में जुट गई है।
विधानसभा चुनाव को नशे से प्रभावित करने की साजिश का कानपुर में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो व एसटीएफ की ज्वांइट टीम ने नाकाम कर दिया। टीम को इंडिया में प्रतिबंधित एम.फेटामिन नाम के केमिकल की शहर में तस्करी किए जाने की सूचना मिली।

[@ एक दुल्हन ने क्यों की 11 शादियां...जानिए पूरी खबर]

सूचना मिलते ही ज्वाइंट आपरेशन के तहत रेल बाजार थाना क्षेत्र में टीम ने घेराबंदी की। एसटीएफ की टीम में शामिल इंस्पेक्टर सुशील सिंह, पंकज अवस्थी, अनिल बाथम ने आपरेशन में लीड करते हुए प्रतिबंधित केमिकल के साथ मणिपुर के एक तस्कर व शहर में रहने वाले एक साथी को धर दबोचा।
पकड़े गए अभियुक्तों ने मणिपुर के थौबाल मोईजिन निवासी अब्दुल रज्जाक व चकेरी के ओमपुरवा लालबंगला का रहने वाला नफीस है।

[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]

दोनों के कब्जे से 12 किलो एम फेटामिन केमिकल बरामद करते हुए टीम तस्करों से पूछतांछ की। घंटों पूछतांछ के बाद पकड़े गए अभियुक्तों ने प्रतिबंधित केमिकल से जुड़े कई लोगों के नाम बताये है। एसटीएफ की टीम पूछतांछ में तस्करों द्वारा बताए गए सभी लोगों की हिस्ट्री खंगालने व नेटवर्क में शामिल सभी अन्य अभियुक्तों को पकड़ने की रणनीति में जुट गई है।

[@ अनोखी शादी: दूल्हा और दूल्हन क्रिकेट खेलकर शादी के बंधन में बंधे]