ASP के साथ मृत महिला की शिनाख्त, कई अफसरों को कर रही थी ब्लैकमेल

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 दिसम्बर 2016, 3:03 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान पुलिस के एंटी टेरर स्क्वाड-एटीएस में एएसपी आशीष प्रभाकर का शव गुरूवार देर शाम कार में उनकी महिला मित्र के शव के साथ मिला। पुलिस को कार से एक सर्विस रिवाल्वर भी बरामद हुआ है। पुलिस को आशंका है कि दोनों की मौत उसी रिवाल्वर से हुई। मृत मिली महिला की शुक्रवार को शिनाख्त हो गई। इस महिला का नाम पूनम है जिसके आशीष से कई साल सेे संबंध थे। बताया जाता है कि महिला आशीष समेत कुछ अन्य अफसरों को भी ब्लैकमेल कर रही थी।

महिला का मालवीय नगर में निवास था और वह अलवर राजगढ,अलवर की रहने वाली थी। पोस्टिंग के दौरान ही महिला आशीष प्रभाकर के संपर्क में आई थी। महिला ने पिछले दिनों मालवीय नगर में एक आरएएस अधिकारी के खिलाफ भी शोषण का मामला दर्ज कराया था। बाद में राजीनामा हो गया था। फिलहाल जयपुर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

[@ ये कैसी जलन, चाची ने नवजात को अस्पताल की छत से फेंका]

घटनानुसार गुरूवार शाम जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को एएसपी आशीष प्रभाकर ने कॉल करके पीसीआर को जगतपुरा इलाके के पास एक अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग पर भेजने के लिए कहा लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंची तो कार में दोनों के शव ही मिले। घटना जयपुर के जगतपुरा इलाके की है जहां कुछ राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस को मौका ए वारदात से ऎसा अंदेशा है कि एएसपी ने पहले अपनी गर्लफ्रैंड को गोली मारी और खुद को खुदकुशी कर ली। गाडी से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है जिसमें प्रभाकर ने लिखा है कि यह महिला उन्हें ब्लैकमेल कर रही थी।

जानकारी के मुताबिक प्रभाकर का अपनी पत्नी से काफी दिनों से विवाद चल रहा था। उन्होंने अपने सुसाइड नोट में भी अपनी पत्नी से माफी मांगी है। कुछ दिनों से उनकी पत्नी अनिता चौडा रास्ता स्थित पीहर में रह रही थी। प्रभाकर को अजमेरी गेट के पास पुलिस क्वार्टर मिला हुआ है जिसमें वे रहते थे। राजस्थान पुलिस अकादमी में दस माह की ट्रेनिंग पूरी कर 20 दिन पहले ही वे ट्रेनिंग से लौटे थे। वे एटीएस में प्रशासनिक काम देख रहे थे।

[@ 13वीं से पहले घर लौटा ‘मृत’ पति, खुल गई पत्नी की बेवफाई की पोल]