बॉलीवुड 2016 : बेहतरीन शुरूआत, यादगार अंत, मध्य में रहा विवाद

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 दिसम्बर 2016, 2:18 PM (IST)

वर्ष 2016 बॉलीवुड के लिए काफी विवादों भरा रहा। तमाम विवादों और विरोधाभासों के बावजूद इस वर्ष का अन्त बेहद शानदार रहा। वर्ष भर में कई फिल्मों का प्रदर्शन हुआ लेकिन इन सभी फिल्मों पर भारी रही आमिर खान की ‘दंगल’ जो वर्ष के आखिरी सप्ताह में 23 दिसंबर को प्रदर्शित हुई। इस फिल्म ने बॉलीवुड को नई रोशनी, नई सोच दी है। यह उन लेखक निर्देशकों को सीख देती है कि ईमानदारी से फिल्म का लेखन-निर्देशन हो तो दर्शक उसे देखता ही देखता है, फिर चाहे कितनी भी ‘नोटबंदी’ क्यों न हो।

[@ सलमान की बात सुन दीपिका हुईं शर्म से लाल]

बॉक्स ऑफिस पर जहां सुल्तान, ऐ दिल है मुश्किल, एअरलिफ्ट, फैन जैसी फिल्में आई, वहीं नीरजा, पिंक, डिअर जिन्दगी और दंगल जैसी फिल्मों के विषय ने अरसे तक दर्शकों को झकझोर कर रखा। इसके साथ ही यह साल सिर्फ सितारों ही नहीं बल्कि उनके बच्चों को लेकर भी काफी चर्चा में रहा। बच्चों में सर्वाधिक चर्चा में रहे हाल ही में पैदा हुए करीना कपूर खान के पुत्र तैमूर अली खान, जो अपने नाम के साथ ही सोशल मीडिया में न सिर्फ चर्चाओं में आए बल्कि विवादों से से भी घिर गए। इस मामले में उन्होंने अपनी बडी बहन सारा अली खान, अमिताभ बच्चन की नातिन नत्या नवेली, शाहरुख खान के पुत्र आर्यन और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी तक को पीछे छोडा जो किसी न किसी वजह से पूरे वर्ष चर्चाओं में रहे थे।

[@ अरबाज ने खोला, सलमान का इतना बड़ा राज]

फिल्म निर्माता और सेंसर बोर्ड भी इस वर्ष के मध्य में आमने-सामने आए। ‘उडता पंजाब’ को लेकर सेंसर बोर्ड से टकराव के मामले ने राजनीतिक रंग लिया। सत्ता और विपक्ष आमने सामने हुआ। उरी हमले के बाद पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध की मांग को लेकर शिवसेना और सिनेमा उद्योग में टकराव हुआ। कुछ फिल्मों के प्रदर्शन में बाधा उत्पन्न हुई लेकिन फिर समझौते के साथ और इस आश्वासन पर कि आगे से पाक कलाकारों को बॉलीवुड में काम नहीं दिया जाएगा, इस विवाद का अंत हुआ।

[@ बॉलीवुड सेलिब्रिटी के हमशक्ल, खा जाएंगे धोखा! ]

इस वर्ष बडे सितारों की कई फिल्मों का प्रदर्शन हुआ, लेकिन उनमें कुछ ही ऐसी रही जिन्होंने सफलता को छुआ। इन फिल्मों के साथ ही कुछ सितारों का उदय भी हुआ। शाहरुख खान का करियर असफलता की ढलान पर चला गया, वहीं सुशांत सिंह राजपूत का करियर सफलता की उडान पर था। शाहरुख खान की ‘फैन’ बॉक्स ऑफिस पर 85 करोड का कारोबार करने में कामयाब रही, लेकिन यह कामयाबी वैसी नहीं थी, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। दो करोड प्रति फिल्म लेने वाले सुशांत सिंह राजपूत के लिए ‘एम.एस.धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ ऐसी फिल्म रही जिसने उन्हें रातों-रात बॉलीवुड का नया सुपर सितारा बनाने का रास्ता दिखाया। इस फिल्म की सफलता के बाद सुशांत ने अपनी फीस को 10 करोड पहुंचा दिया।


तो अब कभी साथ नजर नहीं आएंगी ये जोड़ियां!

युवा फौज में जहां आलिया भट्ट मुखर होकर आई, वहीं दीपिका, प्रियंका बिना किसी फिल्म के भी अपने हॉलीवुड प्रवेश को लेकर चर्चाओं मेंं रहीं। वरुण, सिद्धार्थ की फिल्मों ने सफलता पाई लेकिन वे चर्चाओं से दूर ही रहे। रणबीर कपूर कैटरीना के साथ बे्रकअप और ऐ दिल है मुश्किल के साथ-साथ जग्गा जासूस को लेकर लगातार चर्चाओं में रहे।


सलमान की बात सुन दीपिका हुईं शर्म से लाल

सुल्तान के जरिए एक बार फिर सलमान ने अपना वर्चस्व स्थापित किया। उनको वर्ष के आखिरी सप्ताह में आमिर खान ने तगडी टक्कर देते हुए पीछे किया। आमिर खान की दंगल ने प्रदर्शन के बाद जो कामयाबी प्राप्त की, उसने एक बार फिर से सिद्ध किया कि फिल्म की कथा पटकथा, संवाद और अभिनय अच्छा हो, तो दर्शक अपने सितारे को किसी भी रूप में स्वीकार कर लेंगे। तीन जवान बच्चों के पिता के रूप में आमिर खान ने परदे पर जीवंत अभिनय किया।


14 साल, 33 फिल्में, दो ब्लॉकबस्टर, 9 असफल

उन्होंने इस किरदार से हमउम्र सितारों सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार को आने वाले समय के लिए चुनौती देने के साथ ही संदेश दिया कि उन्हें भी अब स्वयं को केन्द्र में रखते चरित्र भूमिकाओं की शुरूआत करनी चाहिए। एक तरफ जहां आमिर खान अपनी दंगल की वजह से चर्चाओं में रहे वहीं दूसरी ओर वे अपने असहिष्णुता के मुद्दे पर दिए गए बयान को लेकर चर्चाओं में आए। आमिर खान ने असहिष्णुता के मुद्दे पर कहा था कि मुझे पत्नी किरण राव ने भारत छोडने का सुझाव दिया था।


क्या आपने देखी काजोल की बेटी की सेल्फी, बेहद...

अमिताभ बच्चन की सक्रियता बॉलीवुड के लिए दुनिया के नवें आश्चर्य की तरह है। 74 वर्षीय यह अभिनेता जिन फिल्मों में आ रहा है वह उन्हीं को केन्द्र में रखकर लिखी व निर्देशित की जा रही हैं। दर्शकों को दाद देनी पडेगी जो आज भी उन्हें बॉक्स ऑफिस पर सफलता दिलवा रहे हैं। हालांकि उनकी इस वर्ष प्रदर्शित ‘तीन’ असफल रही, लेकिन ‘पिंक’ की अप्रत्याशित और चौंकाने वाली सफलता ने दर्शकों की समझ पर भी एक प्रश्न चिह्न लगाया।


अरबाज ने खोला, सलमान का इतना बड़ा राज

‘पिंक’ के साथ चर्चाओं में आए अमिताभ बच्चन भी विवादों में घिरे। उनका नाम पनामा पेपर्स में उजागर हुआ, जिस पर उन्होंने कहा कि मेरे नाम का गलत इस्तेमाल हुआ। एक तरफ दर्शक हाउसफुल-3 जैसी फूहड और बेसिरपैर की फिल्म को 100 करोड से ज्यादा दे रहा था, दूसरी तरह वह ऑफ बीट और समझ से परे रहने वाली ‘पिंक’ को उसकी लागत से दस गुना ज्यादा देकर खुश था। लेकिन इसी दर्शक की समझ पर तब अफसोस हुआ जब उसने हंसल मेहता की ‘अलीगढ’ को दरकिनार कर दिया। ‘अलीगढ’ सिनेमा के लिए अपने आप में एक दस्तावेज है।


क्या आपने देखी काजोल की बेटी की सेल्फी, बेहद...

बॉलीवुड के लिए साल 2016 भले ही उतना कारगर साबित ना हुआ हो लेकिन, कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की। सलमान खान की सुल्तान से लेकर टाइगर और श्रद्धा की बागी तक कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर छाई रहीं। अक्षय कुमार का  जलवा तो कुछ और ही था। अक्षय कुमार की तीन फिल्में रिलीज हुईं और तीनों 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुईं।


बॉलीवुड सेलिब्रिटी के हमशक्ल, खा जाएंगे धोखा!

इसके अलावा सोनम कपूर की ‘नीरजा’ ने भी बेहतर कमाई की। लेकिन इस फेहरिस्त में साल 2015 में पहला स्थान हासिल करने वाले सलमान खान दूसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। आमिर खान की ‘दंगल’ कमाई के मामले में कहां तक पहुंचेगी यह अभी नहीं कहा जा सकता है।
तो अब कभी साथ नजर नहीं आएंगी ये जोड़ियां!