कैब ड्राइवर रातों रात 7Cr. का मालिक!

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 दिसम्बर 2016, 12:52 PM (IST)

हैदराबाद। हैदराबाद में एक कैब ड्राइवर के रातों रात अमीर बनने से आयकर विभाग हैरान है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हैदराबाद शहर निवासी एक ऊबर कैब ड्राइवर ने नोटबंदी के बाद अपने खाते में 7 करोड रुपए के पुराने 500 और 1000 के नोट जमा कराए हैं। आयकर विभाग इस खाते की जांच कर रहा है।

नोटबंदी की घोषणा के बाद इस कैब ड्राइवर के खाते में यह रकम जमा की गई। मामला स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद का है। कैब ड्राइवर के खाते में इतना पैसा जमा होने से आयकर विभाग भी हैरान है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोटबंदी से पहले इस कैब ड्राइवर का खाता निष्क्रिय था। इतना ही नहीं इस कैब ड्राइवर के खाते में पैसा जमा कराने के तुरंत बाद इस पैसे बारी बारी एक कारोबारी के खाते में ट्रांसफर किया गया।

आयकर विभाग के अधिकारियों ने इस बारे में कैब ड्राइवर से पूछताछ की लेकिन वह बता नहीं सका कि उसके खाते में इतना पैसा कहां से आया। जब अधिकारियों को उसके वित्तिय लेनदेन पर शक हुआ तो उन्होनें बैंक और उसके आस पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।



[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]

इन सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि कैब ड्राइवर के खाते में ये पैसे उसकी जान पहचान के दो लोगों ने कराए थे। अधिकारियों ने संदिग्धों को खोज निकाला और बुधवार को उनसे पूछताछ की। अधिकारियों ने संदिग्धों से पूछताछ की।

पूछताछ में पता चला कि उन लोगों ने और पुराने रुपयों से सोना भी खरीदा था। पूछताछ के दौरान उन्होनें कहा कि वे इस 7 करोड रुपये का टैक्स प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में भर देंगे।

[@ 90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम]