नजीब का रूममेट पॉलीग्राफ देने नहीं पहुंचा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 दिसम्बर 2016, 11:44 AM (IST)

नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के लापता छात्र नजीब अहमद का रूममेट गुरुवार को पॉलीग्राफ टेस्ट देने नहीं पहुंचा, जबकि उसने इसकी सहमति दे दी थी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि नजीब के रूममेट मोहम्मद कासिम ने पिछले हफ्ते पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए अपनी सहमति दे दी थी, लेकिन वह रोहिणी स्थित फॉरेंसिक साइंस लैब में नहीं आया।
जांच से जुड़े कई छात्र छुट्टियों के चलते दिल्ली से बाहर हैं और उन्हें पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए सहमति देने को कहा गया है। पुलिस ने नजीब के परिवार के सदस्यों और उसके लापता होने से एक रात पहले छात्रावास में हुई कथित झड़प में शामिल रहे छात्रों सहित अब तक नौ लोगों को नोटिस थमाया है।

[@ अदिति बनीं मिस कोहिनूर-ए-ताज, SEE PIC ]

इससे पहले दिल्ली पुलिस के 600 से ज्यादा जवान खोजी कुत्तों की मदद से पूरे जेएनयू परिसर में नजीब को तलाश चुके हैं, लेकिन उन्हें कोई सुराग नहीं मिल सका।
बता दें कि नजीब पिछले 15 अक्टूबर से लापता है। उसके बारे में कोई सूचना देने वालों को 10 लाख रुपये इनाम के तौर पर देने की घोषणा की गई है।

[@ एक दुल्हन ने क्यों की 11 शादियां...जानिए पूरी खबर]