चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का चुनावी तोहफ़ा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 दिसम्बर 2016, 10:47 AM (IST)

अर्नव मिश्रा, नई दिल्ली। यूपी में किसी भी वक्त चुनावआचार संहिता लग सकती है, उससे पहले यूपी के सीएम अखिलेश यादव लगातार कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर रहे हैं । गुरूवार को 20,000 करोड़ रूपयेकी लागत से बनने वाले लखनऊ टूबलिया समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के शिलान्यास के बाद आज यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एटा ज़िले से 52,437 करोड़ रूपये की बिजली परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे ।[@ छात्राओं ने गलियों में दौड़ाकर बुजुर्ग को पीटा ]

आज सीएम अखिलेश द्वारा उद्घाटन के बाद यूपी में 3,140 मेगावॉट वाली 5 अलग अलग यूनिटों से बिजली मिलना शुरू हो जाएगा । इसके अलावा अखिलेश यादव 2,640 मेगावॉट की दो तापीय परियोजना के साथ साथ आधुनिक तकनीक पर बनने वाले 660MW हरदुआगंज विस्तार परियोजना का भी शिलान्यास करेंगे । फिलहाल यूपी सरकार ने गांवों में 18 घंटे, तहसीलों में 20 घंटे, ज़िला मुख्यालय पर 24 घंटे, मंडल मुख्यालय पर 24 घंटे, बुंदेलखंड में20 घंटे, महानगरों में 24 घंटे और औद्योगिक क्षेत्रों में 24 घंटे बिजली देने का शेड्यूल तय किया है।

[@ अदिति बनीं मिस कोहिनूर-ए-ताज, SEE PIC ]

सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज अनपरा डी परियोजना की 500 मेगवाट की 7वीं यूनिट का लोकार्पण करेंगे, जिसकी लागत 3900 करोड़ रुपय हैं, ललितपुर तपीय परियोजना की 1320 मेगवाट की दो यूनिटो का लोकार्पण करेंगे, जिसकी लागत 11000 करोड़ रुपय है, बारा-मैनपुरी ट्रान्समिशन परियोजना के तहत उपेन्द्र व लाइनो का लोकार्पण करेंगे, जिसकी लागत 1900 करोड़ रुपय हैं, मैनपुरी- ग्रेटर नोएडा ट्रान्समिशन परियोजना के तहत उपेन्द्र व लाइनो का लोकार्पण करेंगे, जिसकी लागत 2100 करोड़ रुपय हैं। इसके अलावा 400, 220, 132 केवी के उपकेंद्रो का लोकार्पण भी किया जाएगा। कई अन्य परियोजनाओं का भी लोकार्पण शिजियांग जाएगा।

[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]