अब टैक्स रिटर्न फाइल ना करने वालों पर IT की नजर, 68 लाख लोग चिन्ह्ति

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 23 दिसम्बर 2016, 08:52 AM (IST)

नई दिल्ली। अब सरकार की नजर ऐसे लोगों पर है, जिन्होनें वर्ष 2014-15 में मोटी रकम का लेनदेन किया है लेकिन 2015-16 में टैक्स रिटर्न फाइल नहीं किया। आयकर विभाग ने ऐसे 67 लाख 54 हजार लोगों को चिन्ह्ति किया है। आयकर विभाग इन लोगों पर जल्द ही कार्यवाही शुरू करने वाला है। इनकम टैक्स विभाग ने इन 67 लाख 54 हजार लोगों की जानकारी बैंकों और दूसरे वित्तीय संस्थानों से जुटाई है।

साथ ही केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने आंकडों की छानबीन कर टैक्स रिटर्न फाइन ना करने वालों की पहचान की है। यह छानबीन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के नॉन-फाइलर्स मॉनिटरिंग सिस्टम (एनएमएस) के तहत की गई। एनएमएस के तहत आई-टी रिटर्न नहीं भरनेवाले वैसे लोगों की पहचान की जाती है जिनसे टैक्स वसूले जाने की संभावना बनती हो।

इस संबंध में सीबीडीटी ने एक प्रेस रिलीज जारी की है। इस प्रेस रिलीज में कहा गया है कि आयकर विभाग ने आंकड़ों के मिलान के 5वें चक्र में 67.54 लाख लोगों की पहचान की है। अब आयकर विभाग इन लोगों को नोटिस भेजने वाली है।



[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]

इन लोगों से आयकर विभाग लेनदेन का हिसाब-किताब मांगेगी और जरूरी टैक्स भरने के लिए कहेगी। सीबीडीटी ने स्क्रूटनी से बचने के लिए सभी करदाताओं से अपनी सही आमदनी बताने और उसके अनुकूल टैक्स भरने की अपील की है। सीबीडीटी का कहना है कि वह रिटर्न नहीं भरनेवालों का तेजी से पीछा करती रहेगी।

[@ अदिति बनीं मिस कोहिनूर-ए-ताज, SEE PIC ]