Christmas Special: अपने पार्टनर के साथ केबिन में मनाए यह क्रिसमस

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 दिसम्बर 2016, 6:57 PM (IST)

क्रिसमस एक जिंदादिल त्योहार है और अधिकांश लोग चाहते हैं कि इस फेसटिवल को कहीं बाहर एकांत में जाकर सेलिब्रेट किया जाए। ज्यादातर मौकों पर यह हसरत अधूरी रह जाती है। लेकिन इस बार लैंड रोवर आपकी इस अधूरी रह गई हसरत को पूरा करने जा रही है। कंपनी ने एक ऐसा क्रिसमस केबिन तैयार किया है जो एकदम कमरे जैसा लगता है और उसे कहीं भी ले जाया जा सकता है। यह ट्यूर बाॅक्स ठीक वैसे ही कार करता है जैसा एक टेंट। सबसे खास बात यह है कि यह ट्यूर बाॅक्स पोर्टेबल है जिसे कार की पिछली सीट पर रखकर ट्रेवल किया जा सकता है।

[@ 50-60 हजार रूपए के बीच की टाॅप15 बाइक-पार्ट 1]

इस ट्यूर बाॅक्स को काफी मजबूत लकड़ी और अन्य सामग्री से तैयार किया गया है। यह इतना मजबूत है कि माइनस 20 डिग्री सेल्सियस की कपा देने वाली ठंड में भी इसमें आराम से रहा जा सकता है। 2 व्यस्कों के इस बाॅक्स में रह सकने की जगह है। कपल्स के लिए यह एक एडवेंचर से कम नहीं है क्योंकि इस तरह के ट्रेवल की हर कोई ख्वाहिश रखता है।

[@ 50-60 हजार रूपए के बीच की टाॅप15 बाइक-पार्ट 1]

अब आप कहेंगे कि यह कितना सच है तो इस बात का जवाब हम नहीं बल्कि 12 बार एवरेस्ट चढ़ चुके केंटन कूल (Kenton Cool) देंगे। उन्होंने इस बाॅक्स की टेस्टिंग कंपनी के कोल्ड क्लाइमेट चैंबर में की है जहां जमां देने वाली ठंड होती है। इस केबिन की आखिरी टेस्टिंग बर्फ से जमे एक खुफिया जंगली क्षेत्र में हुई है।

[@ 28 हजार से शुरू है इन बाइक की कीमत, बज़ट में होगी फिट]

आपको बता दें कि यह ट्यूर केबिन केवल लैंड रोवर की डिस्कवरी स्पोर्ट के साथ ही फिट हो सकता है जो एक काॅम्पैक्ट एसयूवी है। डिस्कवरी स्पोर्ट को दो साल पहले मार्केट में लाॅन्च किया गया था और अब यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई है। अब तक इसकी एक लाख से ज्यादा कारें दुनियाभर में बिक चुकी हैं। यह 7 सीटर कार है जिसका व्हीलस्पेस 2741एमएम और बूट स्पेस 1698 लीटर है।

[@ टाटा की यह कार एक लीटर में चलेगी 100 किमी]

अब बात करते हैं इस ट्यूर केबिन की खासियतों की। इसके डेक पर टेलगेट सीट का विकल्प और पैनारोमिक रूफ से प्रेरित चौड़े होरिजोंटल दरवाजे दिए गए हैं। केबिन को तैयार करने में काफी मजबूत सामग्री का इस्तेमाल हुआ है। इसकी छत पर सोलर चार्जर लगा है। केबिन में लगी लाइटों को डिस्कवरी स्पोर्ट के 12 वॉट के पावर सॉकेट से कनेक्ट कर इस्तेमाल किया जा सकता है।

[@ इन रंगों की कारों पर ज्यादा फिदा होती है लडकियां]

डिस्कवरी स्पोर्ट को 2.2 लीटर डीज़ल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है। इस मशीन को आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। शुरूआती कीमत 46.1 लाख रूपए है जो 62.18 लाख रूपए तक जाती है। माइलेज 12.5 किमी प्रति लीटर के करीब है। अगर आपके पास भी लैंड रोवर डिस्कवरी स्पोर्ट है जो आप भी इस ट्यूर केबिन में अपने पार्टनर के साथ इस क्रिसमस को शानदार तरीके से एंजाॅय कर सकते हैं।

[@ देश की ये टाॅप पाॅपुलर कारें, सेफ्टी में हैं फिसड्डी]