निलंबित विधायकों ने की सरकार के खिलाफ नारेबाजी

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 दिसम्बर 2016, 6:39 PM (IST)

धर्मशाला। भाजपा के निलंबित तीनों विधायकों को विधानसभा परिसर में नहीं आने देने से नाराज भाजपा विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विधानसभा परिसर में प्रवेश करने वाली भाजपा विधायकों की गाड़ियों की तलाशी ली जा रही थी और तीनों निलम्बित विधायकों को प्रवेश करने से रोकने के लिए काफी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। जब इन तीनों विधायकों को गेट पर रोका गया तो सभी भाजपा विधायक गेट पर पहुंच गए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे और तीनों विधायकों को अपने साथ ही परिसर में लेकर आए।
इस दौरान भाजपा विधायकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और विधानसभा मुख्य भवन के गेट नंबर एक के बाहर धरना दिया। इस दौरान नेता विपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि अभी तक इन तीनों विधायकों को निलंबन का नोटिस तक नहीं दिया गया है। सिर्फ खबरों के हवाले से ही सरकार कार्रवाई कर रही है और एक बार फिर से तानाशाही अपनाते हुए नियम तोड़े जा रहे हैं। धूमल ने कहा कि तीनों विधायक अगर निलंबित हैं भी तो वह सदन में प्रवेश नहीं करेंगे लेकिन उन्हें विधानसभा परिसर में प्रवेश करने से रोकना गलत है।
उन्होंने कहा कि इसके विरोध में गेट नंबर एक के बाहर ही धरने पर बैठे रहेंगे। इस दौरान तीनों विधायकों को एक अधिकारी नोटिस देने पहुंच तो उन्होंने नोटिस लेने से भी इंकार कर दिया।[@ 90 की उम्र फिर भी आंख से तिनका निकाल लेते भगत राम]