T20 में बना विश्व रिकॉर्ड, मैच में सबसे ज्यादा रन, ये हैं टॉप-10

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 दिसम्बर 2016, 4:49 PM (IST)

नई दिल्ली। न्यू प्लाईमाउथ (न्यूजीलैंड) के पुलकेकुरा पार्क में बुधवार (21 दिसंबर) को खेले गए सुपर स्मैश टी20 लीग के मुकाबले में एक विश्व कीर्तिमान स्थापित हुआ। ओटेगो और सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के बीच हुए इस मैच में टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा 497 रन बने। ओटेगो यह मुकाबला एक रन से जीतने में सफल रहा। ओटेगो ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 249 रन बनाए।

कप्तान हामिश रदरफोर्ड ने सर्वाधिक नाबाद 106 और अनारू किचन ने 54 रन की पारी खेली। जवाब में सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स की टीम 248/4 रन तक ही पहुंच सकी। महेला जयवर्धने ने 56 गेंदों पर 12 चौकों व सात छक्कों की मदद से 116 रन ठोके। टॉम ब्रूस ने नाबाद 61 रन का योगदान दिया।

अब हम नजर डालेंगे टी20 के 9 और मुकाबलों पर, जिनमें बने सबसे ज्यादा रन :-


[@ विराट कोहली ने हासिल किया यह खास मुकाम, आगे हैं ये भारतीय]

1

कब : 27 अगस्त 2016
कहां : लॉडरहिल
वेस्टइंडीज : 245/6 रन
भारत : 244/4 रन
कुल योग : 489 रन
नतीजा : वेस्टइंडीज 1 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : एविन लुईस (100 रन)


[@ विराट कोहली ने हासिल किया यह खास मुकाम, आगे हैं ये भारतीय]

2

कब : 3 अप्रेल 2010
कहां : चेन्नई
चेन्नई सुपर किंग्स : 246/5 रन
राजस्थान रॉयल्स : 223/5 रन
कुल योग : 469 रन
नतीजा : चेन्नई सुपर किंग्स 23 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : मुरली विजय (127 रन)


[@ लोकेश राहुल ने खेली 199 रन की पारी, फिर भी इन 9 भारतीयों से रहे पीछे]

3

कब : 11 जनवरी 2015
कहां : जोहानसबर्ग
दक्षिण अफ्रीका : 231/7 रन
वेस्टइंडीज : 19.2 ओवर में 236/6 रन
कुल योग : 467 रन
नतीजा : वेस्टइंडीज 4 गेंद पहले 4 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : क्रिस गेल (90 रन)


[@ आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें.... ]

4

कब : 18 मार्च 2016
कहां : मुंबई
दक्षिण अफ्रीका : 229/4 रन
इंग्लैंड : 19.4 ओवर में 230/8 रन
कुल योग : 459 रन
नतीजा : इंग्लैंड 2 गेंद पहले 2 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : जोए रूट (83 रन)


[@ ये हैं भारत-इंग्लैंड सीरीज के टॉप-5 बल्लेबाज और टॉप-5 गेंदबाज]

5

कब : 29 अगस्त 2013
कहां : साउथम्पटन
ऑस्ट्रेलिया : 248/6 रन
इंग्लैंड : 209/6 रन
कुल योग : 457 रन
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 39 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : आरोन फिंच (156 रन)


[@ अश्विन ने इस अनचाहे रिकॉर्ड में की इन 2 की बराबरी, ये 4 आगे]

6

कब : 15 मई 2015
कहां : द ओवल
ग्लेमोर्गन : 240/3 रन
सरे : 19.3 ओवर में 215 रन
कुल योग : 455 रन
नतीजा : ग्लेमोर्गन 25 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : कोलिन इनग्राम (91 रन)


[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]

7

कब : 25 जुलाई 2014
कहां : चेम्सफोर्ड
ससेक्स : 225/3 रन
एसेक्स : 18.3 ओवर में 226/2 रन
कुल योग : 451 रन
नतीजा : ससेक्स 9 गेंद पहले 7 विकेट से जीता
मैन ऑफ द मैच : ल्यूक राइट (नाबाद 153 रन)


[@ लोकेश राहुल से पहले ये 8 बल्लेबाज भी हो चुके हैं 199 पर आउट]

8

कब : 14 अक्टूबर 2010
कहां : लाहौर
कराची डॉल्फिंस : 243/2 रन
लाहौर ईगल्स : 208/8 रन
कुल योग : 451 रन
नतीजा : कराची डॉल्फिंस 35 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : शाहजैब हसन (नाबाद 101 रन)


[@ अश्विन ने इस अनचाहे रिकॉर्ड में की इन 2 की बराबरी, ये 4 आगे]

9

कब : 31 मई 2015
कहां : टॉन्टन
केंट : 227/7 रन
समरसैट : 224/7 रन
कुल योग : 451 रन
नतीजा : केंट 3 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : क्रिस गेल (नाबाद 151 रन)

[@ आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें.... ]