बॉक्स ऑफिस पर ‘सुल्तान’ से पीछे रहेगी ‘दंगल’, जानिये कैसे

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 22 दिसम्बर 2016, 1:07 PM (IST)

चंद घंटों बाद सैल्यूलाइड के परदे पर वर्ष 2016 की बहुप्रतीक्षित और सर्वाधिक चर्चित फिल्म ‘दंगल’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में कितना उत्साह है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सिनेमाघरों की टिकटें अग्रिम बुकिंग में 60 प्रतिशत तक बुक हो गई हैं। पिछले डेढ माह से नोटबंदी के साथ-साथ निकृष्ट फिल्मों के प्रदर्शन की वजह से सिनेमाघरों से दूर हो चुका दर्शक अब सिनेमाघरों का रुख कर रहा है। इसमें सहायक बना है क्रिसमस वीक जिसके तहत छुट्टियों का माहौल रहता है। इसके साथ ही नव वर्ष के आगमन की खुशी और गुजरे वर्ष के जाने का दुख भी शामिल है। सिनेमाघरों से मिली जानकारी के मुताबिक ‘दंगल’ की टिकट दरों में 35 से 40 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई है।

[@ सोनम के साथ बचपन में हुई ऐसी छेडछाड, आज तक भुला नहीं पाई]

ऐसे माहौल में कोई आश्चर्य नहीं कि इस फिल्म को साल की सबसे अच्छी ओपनिंग हासिल हो जाए। फिल्म को 4300 स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है। विदेशों में इसे 1000 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित किया जा रहा है। कुल मिलाकर वैश्विक स्तर पर 5300 स्क्रीन्स पर प्रदर्शित होने वाली यह फिल्म अपने प्रदर्शन के प्रथम दिन भारत भर में 30 करोड से ज्यादा का व्यवसाय करने में सफल होगी, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं। वैसे बॉक्स ऑफिस विश्लेषकों का अनुमान है कि यह फिल्म इस वर्ष की दूसरी सबसे बडी ओपनिंग फिल्म साबित होगी और यह प्रथम दिन 35 करोड तक का कारोबार करने में सफल होगी।

[@ सनी लियोनी एक रूप ऐसा भी, देखकर होंगे आश्चर्यचकित]

अनुमान लगाया जा रहा है कि आमिर खान की ‘दंगल’ अपने प्रथम वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड की कमाई करने में कामयाब होगी, लेकिन यह सलमान खान की ‘सुल्तान’ से इस मामले में पीछे रह जाएगी, क्योंकि ‘सुल्तान’ को पांच दिन का वीकेंड मिला था। आमिर खान की फिल्म को केवल तीन दिन का सप्ताहंत मिल रहा है। यह फिल्म मल्टीप्लेक्स और एकल सिनेमा दोनों की है। एकल सिनेमाघरों ने अपने यहां पर इस फिल्म के प्रदर्शन को लेकर विशेष तैयारियां की हैं।

[@ अनसुलझी पहेली बनी हुई है इन सितारों की मौत]

एकल सिनेमाघरों ने अपने सिनेमाघरों को तकनीकी दृष्टि से अपग्रेड किया है। एक तरफ जहां उन्होंने सैल्यूलाइड के परदे को साफ किया है, वहीं दूसरी तरफ उन्होंने सिनेमाघर की लाइटों और स्पीकरों को भी दुरुस्त करवाया है।अपनी टिकट दरों में वृद्धि की है।

[@ बॉलीवुड सेलिब्रिटी के हमशक्ल, खा जाएंगे धोखा! ]

आगामी सप्ताह क्रिसमस के कारण छुट्टियों का माहौल रहने वाला है और इस दौरान ‘दंगल’ खूब कमाने वाली है। कह सकते हैं कि दस दिन की कमाई के बाद ‘दंगल’ के पास बॉक्स ऑफिस पर बडा संभवत 200 करोड का आंकडा होगा।
ब्रेकअप के बाद रणबीर इस अभिनेत्री को कर रहे डेट!