कांग्रेस ने बताया सरकार को विफल, निकाला पैदल मार्च

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 दिसम्बर 2016, 3:01 PM (IST)

अजमेर। राजस्थान सरकार के बीते तीन वर्ष को कांग्रेस ने विफल बताते हुए कुशासन के साल करार दिया है। जिला कांग्रेस ने बुधवार को अजमेर में पैदल मार्च कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। जिला कांग्रेस संगठन ने सरकार के तीन वर्षों को कुशासन के तीन वर्ष बताते हुए मार्च निकाला। कांग्रेसजन ने पहले इंडोर स्टेडियम में बैठक की। इसके बाद सभी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सह प्रभारी सुरेश मिश्रा और जिला और देहात अध्यक्ष विजय जैन और भूपेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला। इस दौरान पूर्व मंत्री नसीम अख्तर, विधायक रामनारायण गुर्जर सहित कई वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक मौजूद रहे। सभी ने कुशासन के तीन साल की पर्चियां भी बांटी। सह प्रभारी सुरेश मिश्रा नेे बताया की सरकार ने पिछले तीन साल में जनता का शोषण किया है। विकास का नाम लेकर चुनाव जीती सरकार ने कई वादे किए थे। जनता से सभी हवा निकले। इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तख्तियां लिखे गुब्बारे भी हवा में उड़ाए। सरकार ने नोटबंदी कर जनता को और परेशान किया है। सरकार के इस फैसले से जनता नाखुश है। इसी मुद्दे को लेकर 26 दिसम्बर को राहुल गांधी राजस्थान आ रहे हैं। राहुल नोटबंदी की परेशानी झेल रहे लोगों से बातचीत भी करेंगे।

[@ छात्राओं ने गलियों में दौड़ाकर बुजुर्ग को पीटा ]

[@ छात्राओं ने गलियों में दौड़ाकर बुजुर्ग को पीटा ]