क्या और अध्यक्षों की तरह गायब हो जाएंगे छात्र संघ अध्यक्ष

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 21 दिसम्बर 2016, 12:25 PM (IST)

आगरा। डॉ. भीमराव अम्बेंडकर विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के बाद यूर्निवर्सिटी के स्टूडेंट्स नए छात्र संघ अध्यक्ष गौरव शर्मा को अपनी समस्याएं दूर करने के लिए कहने लगे हैं। निर्दलीय चुनाव लड़े छात्र संघ अध्यक्ष गौरव शर्मा ने स्टूडेंट्स से वादा किया था कि अगर उन्हें स्टूडेंट्स ने जीत दिलाई, तो निश्चित तौर पर वह उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। चुनाव होने के एक हफ्ते बाद भी छात्र संघ अध्यक्ष गौरव शर्मा अपने चुनावी वादे भूल चुके हैं। यही कारण है कि स्टूडेंट्स उनसे मिलने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उन्हें अभी तक उन स्टूडेंट्स की चिंता नहीं है, जिन्होंने उनके लिए वोट की चोट की। डॉ. भीमराव अम्बेडकर विवि प्रशासन से छात्र संघ अध्यक्ष अभी तक ऑफिस भी आवंटित कराने में सफल नहीं हो सके हैं। उनके लिए यह चुनौती इसलिए और अधिक महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि इससे पहले के छात्र संघ अध्यक्षों को भी विवि प्रशासन की ओर से स्टूडेंट्स की समस्याएं सुनने के लिए ऑफिस नहीं दिया गया था। स्टूडेंट्स का कहना है कि जिस तरह से चुनाव से पहले वादे किए गए थे, उनमें से एक भी वादा पूरा होता नहीं दिखाई दे रहा है।[@ रिवाल्वर दिखा कर पेट्रोल पंप से भागने वाले निकले चोर, युवती भी शामिल]

यही कारण है कि चुनाव के बाद भी स्टूडेंट्स की समस्याएं जहां की तहां खड़ी हैं। अंकतालिकाओं से लेकर रिजल्ट में हो रही देरी तक कोई भी समस्याएं के निराकरण की बात तो दूर, निराकरण शुरू कराने की दिशा में भी कदम नहीं उठाया गया है। स्टूडेंट्स का मानना है कि नए छात्र संघ अध्यक्ष भी पहले वाले छात्र संघ अध्यक्षों की तरह ही गायब हो जाएंगे। इस संबंध में छात्र संघ अध्यक्ष गौरव शर्मा का कहना है कि स्टूडेंट्स से जो वादे किए गए थे, उन्हें निश्चित तौर पर पूरा किया जाएगा। स्टूडेंट्स की समस्याओं के निराकरण के लिए जल्द ही विवि परिसर और खंदारी कैंपस में कैंप लगाए जाएंगे। अगर विवि प्रशासन ने स्टूडेंट्स की समस्याओं के निराकरण की ओर ध्यान नहीं दिया, तो चरणबध्द आंदोलन शुरू किया जाएगा। गौरव का कहना है कि जिन स्टूडेंट्स की ताकत पर वो छात्र संघ अध्यक्ष बने हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है।

[@ ड्रग तस्करों से मिली जाली करेंसी, जानिए कहां से आ रहें है नकली नोट]