लिंग जांच का अंतरराज्यीय गिरोह : गुजरात का डॉक्टर और बाड़मेर के 2 दलाल गिरफ्त में

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 दिसम्बर 2016, 5:31 PM (IST)

जयपुर। राज्य पीसीपीएनडीटी टीम ने इंटरस्टेट कार्रवाई करते हुए मंगलवार को लिंग जांच करने के आरोप में गुजरात से एक 65 वर्षीय डॉक्टर व राजस्थान के दो दलालों को गिरफ्तार किया है। साथ ही भ्रूण लिंग जांच के लिए ली गई डिकॉय राशि के 25 हजार रुपए भी बरामद किए हैं।

राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी अध्यक्ष नवीन जैन ने बताया कि बाड़मेर जिले की शिव पंचायत समिति क्षेत्र के दो मामलों द्वारा भू्रण लिंग जांच करवाने की सूचना की पुष्टि के बाद सोमवार सुबह 9 बजे स्टेट पीसीपीएनडीटी टीम के सदस्यों ने बाड़मेर जिले की शिव पंचायत समिति के गांव भैसका के नरेश कुमार से गर्भवती व सहयोगी महिला ने संपर्क कर भ्रूण लिंग जांच की बात की। नरेश कुमार गर्भवती महिला व सहयोगी को लेकर चकभैसका के वाहन चालक स्वरूपाराम से मिला तथा बाड़मेर में ही भ्रूण लिंग जांच कराने की बात कही। दिनभर इधर-उधर घुमाने के बाद शाम को सांचौर में भ्रूण लिंग जांच कराने की बात कही।

जैन ने बताया कि दोनों दलाल गर्भवती व सहयोगी को धोरीमन्ना, धानेरा, पालनपुर होते हुए गांधीनगर तक ले गए और प्रत्येक शहर में लिंग जांच करवाने की बात कहते रहे। मंगलवार सुबह गांधी नगर में 65 वर्षीय डॉक्टर जसवंत सिंह जडेजा के गांधी नगर स्थित सैक्टर 26 के ग्रीम सिटी स्थित आवासीय मकान ई-1 में लिंग जांच होने का संकेत मिलने पर टीम ने डॉक्टर व दलालों को मौके पर ही दबोच लिया।


[@ दहेज नहीं लाई तो माथे पर गुदवाया मेरा बाप चोर, शरीर पर गालियां]

टीम ने मंगलवार सुबह 65 वर्षीय डॉ. जसवंत सिंह जडेजा, बाड़मेर के 26 वर्षीय दलाल नरेश कुमार व उसका सहयोगी दलाल 25 वर्षीय स्वरूपाराम को गिरफ्तार कर काम में ली गई बोलेरो व सोनोग्राफी मशीन जब्त कर ली। साथ ही भ्रूण लिंग जांच के लिए ली गई डिकॉय राशि के 25 हजार रुपए तीनों आरोपियों से बरामद किए गए।

डिकॉय ऑपरेशन टीम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुवीर सिंह, बाड़मेर पीसीपीएनडीटी समन्वयक विक्रमसिंह, बीकानेर समन्वयक महेन्द्र सिंह चारण, जालोर समन्वयक शंकर सुथार, सीआई हरिनारायण, डालचंद, महेश कुमार व अरशद शामिल थे।

चिकित्सा मंत्री ने दी बधाई
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ ने इस उल्लेखनीय कार्य के लिए पीसीपीएनडीटी टीम को बधाई दी है एवं अवैध रूप से भ्रूण लिंग परीक्षण में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

[@ पत्नी के अश्लील वीडियो के लिए पति ने लगाए कैमरे]