सडक़ निर्माण के लिए खर्च होगी साढ़े पांच करोड़ की राशि

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 दिसम्बर 2016, 4:40 PM (IST)

करनाल। गांधी चौंक से हॉस्पिटल चौक तक लगभग 850 मीटर लम्बी सडक़ को फोरलेन करने के लिए लगभग साढे पांच करोड़ रूपये की धनराशि खर्च होगी। इसके लिए टैंडर हो गए है। कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज से लैंड ट्रांसफर होने और वन विभाग द्वारा पेड़ काटने उपरान्त इसके निर्माण कार्य को अति शीघ्र पूरा करने के लिए डीसी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को स्थानीय लघु सचिवालय के सभागार में आयोजित बैठक में निर्देश देते हुए कहा कि इसके निर्माण कार्य में विलम्ब नहीं होना चाहिए।

डीसी ने नगर निगम और कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों को भी पूरी तरह सहयोग करने के लिए कहा। डीसी ने बताया कि इस सडक़ को इस तरीके से चौड़ा किया जाएगा कि यहां कोई जाम ना लग सके और ट्रैफिक पार्किंग की व्यवस्था भी हो। इस सडक़ को फोरलेन करने के लिए दोनों तरफ साढ़े सात मीटर-साढ़े सात मीटर की लेन बनाई जाएगी और बीच में 1.2 मीटर सैंट्रल बरज बनेगा। दोनों तरफ डेढ़-डेढ़ मीटर की पगडंडी भी बनाई जाएगी ताकि पैदल यात्रियों को किसी

[@ क्या ये ड्यूटी भी बन सकती है मौत का कारण, जानकार हैरान रह गए सभी]