तिहरा शतक बनाने वाले छठे युवा बल्लेबाज हैं करुण नायर, देखें टॉप-10

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 दिसम्बर 2016, 3:08 PM (IST)

नई दिल्ली। कर्नाटक के बल्लेबाज करुण नायर ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में सीरीज के पांचवें व अंतिम टेस्ट में तूफानी रुख अपनाकर विपक्षियों के होश उड़ा दिए। करिअर का तीसरा ही टेस्ट खेल रहे करुण ने चेपक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में 381 गेंदों की पारी में 32 चौकों व चार छक्कों की मदद से नाबाद 303 रन ठोके।

नायर ने मैदान के हर कोने में बढिय़ा शॉट खेले। नायर ने इस पारी के साथ कई रिकॉर्डों में अपना नाम दर्ज कराया। इन्हीं में से एक है सबसे कम उम्र में तिहरा शतक जडऩे का और नायर इस मामले में दुनिया के छठे बल्लेबाज हैं। नायर ने 25 साल 14 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की।

अब हम देखेंगे टेस्ट में सबसे कम उम्र में तिहरा शतक बनाने वाले 9 और बल्लेबाजों का प्रदर्शन :-


[@ मुरली विजय के बाद लोकेश राहुल का नाम भी टॉप-10 में शामिल]

गैरी सोबर्स (वेस्टइंडीज)

टेस्ट कब से शुरू : 26 फरवरी 1958
कहां : किंगस्टन
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : नाबाद 365 रन, 38 चौके
टेस्ट शुरू होने के समय उम्र : 21 साल 213 दिन
नतीजा : वेस्टइंडीज पारी और 174 रन से जीता


[@ इस मामले में पहले स्थान पर आए विराट कोहली, ये हैं टॉप-10]

डॉन ब्रेडमैन (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट कब से शुरू : 11 जुलाई 1930
कहां : लीड्स
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 334 रन, 448 गेंद, 46 चौके
टेस्ट शुरू होने के समय उम्र : 21 साल 318 दिन
नतीजा : ड्रा


[@ इस मामले में पहले स्थान पर आए विराट कोहली, ये हैं टॉप-10]

डॉन ब्रेडमैन (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट कब से शुरू : 11 जुलाई 1930
कहां : लीड्स
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 334 रन, 448 गेंद, 46 चौके
टेस्ट शुरू होने के समय उम्र : 21 साल 318 दिन
नतीजा : ड्रा

[@ लोकेश राहुल से पहले ये 8 बल्लेबाज भी हो चुके हैं 199 पर आउट]

लेन हटन (इंग्लैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 20 अगस्त 1938
कहां : द ओवल
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 364 रन, 847 गेंद, 35 चौके
टेस्ट शुरू होने के समय उम्र : 22 साल 58 दिन
नतीजा : इंग्लैंड पारी और 579 रन से जीता

[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]

हनीफ मोहम्मद (पाकिस्तान)

टेस्ट कब से शुरू : 17 जनवरी 1958
कहां : ब्रिजटाउन
विरुद्ध : वेस्टइंडीज
पारी का विवरण : 337 रन, 24 चौके
टेस्ट शुरू होने के समय उम्र : 23 साल 27 दिन
नतीजा : ड्रा


[@ हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा के ये 10 हैं श्रेष्ठ प्रदर्शन]

ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)

टेस्ट कब से शुरू : 16 अप्रेल 1994
कहां : सेंट जोंस
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 375 रन, 538 गेंद, 45 चौके
टेस्ट शुरू होने के समय उम्र : 24 साल 349 दिन
नतीजा : ड्रा


[@ लोकेश राहुल से पहले ये 8 बल्लेबाज भी हो चुके हैं 199 पर आउट]

लॉरेंस रोव (वेस्टइंडीज)

टेस्ट कब से शुरू : 6 मार्च 1974
कहां : ब्रिजटाउन
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 302 रन, 430 गेंद, 36 चौके, 1 छक्का
टेस्ट शुरू होने के समय उम्र : 25 साल 57 दिन
नतीजा : ड्रा


[@ गौतम गंभीर से आगे निकले विराट कोहली, लेकिन टॉप-10 से दूर]

बॉब काउपर (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट कब से शुरू : 11 फरवरी 1966
कहां : मेलबोर्न
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 307 रन, 589 गेंद, 20 चौके
टेस्ट शुरू होने के समय उम्र : 25 साल 129 दिन
नतीजा : ड्रा


[@ मुरली विजय के बाद लोकेश राहुल का नाम भी टॉप-10 में शामिल]

वीरेंद्र सहवाग (भारत)

टेस्ट कब से शुरू : 28 मार्च 2004
कहां : मुल्तान
विरुद्ध : पाकिस्तान
पारी का विवरण : 309 रन, 375 गेंद, 39 चौके, 6 छक्के
टेस्ट शुरू होने के समय उम्र : 25 साल 160 दिन

नतीजा : भारत पारी और 52 रन से जीता


[@ ये 9 स्टार फुटबॉलर हैं इन लक्जरी कारों के दीवाने]

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)

टेस्ट कब से शुरू : 29 अप्रेल 2005
कहां : सेंट जोंस
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
पारी का विवरण : 317 रन, 483 गेंद, 37 चौके, 3 छक्के
टेस्ट शुरू होने के समय उम्र : 25 साल 220 दिन
नतीजा : ड्रा

[@ विराट कोहली ने हासिल किया यह खास मुकाम, आगे हैं ये भारतीय]