आगरा। एनसीसी एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत दुनिया भर से सिंगापुर में आए कैडेट्स में भारत की तनुप्रिया ने दूसरा स्थान हासिल किया है। प्रोग्राम में अमेरिका, इंग्लैंड, यूरोप सहित कई देशों के कैडेट्स ने शिरकत की थी। बीकॉम की स्टूडेंट तनु 1500 फीट की ऊंचाई से एयरफोर्स के विमान से छलांग लगाकर पहले भी चर्चा में रह चुकी है।
एनसीसी एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत दुनिया भर से सिंगापुर में कैडेट बुलाए गए थे। सभी कैडेट्स की उम्र 16 से 19 साल थी। इनसे एडवेंचर एक्टिविटी, शूटिंग आदि कराया गया। [@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]
युद्ध जैसे हालात बनाकर इससे निपटने का मौका दिया गया। इसमें तनुप्रिया को दुनिया की दूसरी सबसे बेहतरीन कैडेट का खिताब मिला। सिंगापुर से आगरा लौंटी तनु ने बताया कि कैंप का अनुभव काफी बेहतरीन रहा।
पूरी दुनिया के बेहतरीन कैडेट्स के साथ एडवेंचर का मजा अलग था। विदेश में भारत की तरफ से अकेले तनुप्रिया ने देश का प्रतिनिधित्व किया। तनु आगरा कॉलेज में बीकाम थर्ड ईयर की स्टूडेंट हैं।
[@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]
एनसीसी में यूपी की ओर से रिपब्लिक डे पर राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी से भी मिल चुकी हैं। इनसे प्रभावित होकर पीएम मोदी ने तनु के साथ अपनी फोटो टवीट की थी। पिता इंस्ट्रक्टर सुरेंद्र सिंह ने कहा. 19 सितंबर को जब तनु मेरे साथ जंप करने प्लेन में आई, तो मेरी खुशी का ठिकाना नहीं था। बचपन से ही वो मुझसे जहाज में ले जाने की जिद करती थी। वहीं, तनु कहती हैं, विमान से छलांग लगाने के बाद करीब डेढ़ मिनट तक मैं और पापा एक दूसरे के साथ हवा में रहे।
[@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]
[@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]
[@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]