तुर्की में रूसी राजदूत की हत्या के बाद अब अमेरिकी दूतावास के बाहर फायरिंग

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 दिसम्बर 2016, 12:42 PM (IST)

अंकारा। तुर्की की राजधानी अंकारा में रूस के राजदूत एंड्रे कार्लोफ की सोमवार को गोली मारकर हत्या कर देने के बाद यहां अब अमेरिकी दूतावास के बाहर भी फायरिंग की खबर है। इसके बाद अमेरिकी दूतावास को बंद कर दिया गया है। बता दें कि अंकारा में एक आर्ट गैलरी में एक प्रदर्शनी में भाषण देने के लिए उठे आंद्रे जी कार्लोव पर 22 साल के मेवलुत मेर्त एडिन्टास की गोली मार कर हत्या कर दी थी। मेवलुत मेर्त एडिन्टास अंकारा में दंगारोधी पुलिस का सदस्य रह चुका था। बताया जा रहा है कि बंदूकधारी नारे लगा रहा था, ‘अलेप्पो को मत भूलो, सीरिया को मत भूलो।’
सीरिया को लेकर बढ़ रहा है तनाव

[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]

स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हमलावर को मार गिराया गया है। सीरिया में चल रहे युद्ध में रूस के सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद का समर्थन करने के विरोध में हाल ही में तुर्की में प्रदर्शन हुए हैं। तुर्की के राष्ट्रपति तैयप अर्दोगन ने कहा है कि यह हमला तुर्की और रूस के संबंधों को खराब करने के मकसद से किया गया है।
तुर्की के राष्ट्रपति ने पुतिन से बात की

[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]

राष्ट्रपति अर्दोआन ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर इस हमले के बारे में बात की। उन्होंने कहा कि जो लोग रूस और तुर्की के संबंध को खराब करना चाहते हैं उनका मकसद पूरा नहीं होगा। वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि यह हमला तुर्की और रूस के बीच सामान्य हो रहे द्वीपक्षीय रिश्ते और सीरिया की शांति प्रक्रिया में रुकावट पैदा करने के लिए किया गया।

[@ खास खबर Exclusive: मुंबई को बना दिया सऊदी अरब]