राजदूत की हत्या की रूसी विशेषज्ञ करेंगे जांच,अब तक 7 गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 दिसम्बर 2016, 12:34 PM (IST)

मॉस्को/अंकारा। राजदूत आंद्रेई कार्लोव की हत्या की जांच के लिए मंगलवार को रूसी विशेषज्ञों का 18 सदस्यीय दल अंकारा पहुंच गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, जांच दल तुर्की के अधिकारियों के साथ मिलकर घटना की जांच करेगा। इस दल में एक अभियोजक तथा दो रक्षा अधिकारी भी शामिल हैं। तुर्की तथा रूस के अधिकारियों द्वारा प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद कार्लोव के शव को विमान से रूस ले जाया जाएगा।

इस बीच, तुर्की पुलिस ने रूसी राजदूत की हत्या के मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को अंकारा के कांक्या जिले में एक कला वीथिका में रूस के राजदूत की भाषण देने के दौरान तुर्की के एक पुलिसकर्मी मेवलूत मर्त अलतिंतास ने गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने मंगलवार तड़के अलतिंतास के छह रिश्तेदारों और एक रूममेट को गिरफ्तार किया।

इससे पहले की खबर...
तुर्की की राजधानी अंकारा में रूस के राजदूत की हत्या पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खलबली मची हुई है। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तुर्की में रूस के राजदूत की हत्या को उकसाने के लिए किया गया कृत्य बताते हुए कहा कि इसका उद्देश्य दोनों देशों के बेहतर होते संबंधों को और सीरिया के संकट के हल की दिशा में किए जा रहे प्रयासों को प्रभावित करना है।
पुतिन ने कहा कि जो अपराध किया गया, वह निस्संदेह उकसाने के लिए किया गया जिसका उद्देश्य रूस और तुर्की के सामान्य हो रहे संबंधों को और सीरिया में शांति की प्रक्रिया को बाधित करना है। वहीं अमेरिका ने तुर्की में रूस के राजदूत आंद्रेई कालरेव की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि राजनयिक समुदाय के एक सदस्य पर किया गया यह नृशंस हमला अस्वीकार्य है। अमेरिका ने साथ ही जांच में मदद की पेशकश की।

[@ मोदी की कानपुर रैली के रंग,15 तस्वीरों के संग]

व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता नेड प्राइस ने तुर्की की राजधानी अंकारा में हुई हत्या को लेकर कहा कि राजदूत कालरेव और दूसरे पीडि़तों के साथ हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं हैं और हम रूसी लोगों एवं सरकार के प्रति अपनी संवेदना जताते हैं। उन्होंने कहा कि अमेरिका हत्या की कड़ी निंदा करता है। साथ ही अमेरिकी विदेश विभाग ने जांच में रूस और तुर्की की मदद करने की पेशकश की।
उधर, तुर्की ने कहा है कि वह अंकारा में रूस के राजदूत की हत्या से मास्को के साथ संबंधों को प्रभावित नहीं होने देगी। तुर्की ने इस हत्या को द्विपक्षीय संबंधों पर ‘आतंकी हमला’ बताया है। तुर्की के विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा है कि हम लोग इस हमले से तुर्की-रूस संबधों को प्रभावित नहीं होने देंगे। गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने कहा कि अंद्रेयी कारलोव की हत्या रूस और तुर्की के संबंधो पर ‘आतंकी हमला ’ था।
अंकारा के मेयर ने बंदूकधारी की पहचान तुर्की के पुलिसकर्मी के रूप में की है। हमलावर ने अंकारा कला प्रदर्शनी के दौरान राजदूत पर हमला किया। वह चिल्ला रहा था, ‘अल्लेपो’ और ‘बदला’। इस घटना से कुछ दिनों पहले तुर्की ने सीरिया में रूस की भूमिका का विरोध किया था। हालांकि रूस और तुर्की फिलहाल तहस-नहस हुए अल्लेपो शहर से नागरिकों को निकालने का काम मिलकर कर रहे हैं।

[@ छेड़छाड़ का विरोध करने पर महिला को सरेआम पीटा, वीडियो वायरल]