त्रिपुरा:स्पीकर की छडी ले भागाTMC MLA

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 20 दिसम्बर 2016, 12:11 PM (IST)

अगरतला। विधानसभा में शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन त्रिपुरा विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ। वन मंत्री नरेश जमातिया से जुडे निजी आरोपों पर सोमवार को सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ। हंगामे के बीच तृणमूल कांग्रेस के विधायक अध्यक्ष का मेस (छडी)लेकर सदन से बाहर भाग गए जिन्हें पकडने के लिए कुछ विधायक उनके पीछे दौडते भी नजर आए।
दरअसल शून्यकाल के दौरान तृणमूल विधायक, विपक्ष के पूर्व नेता सुदीप राय बर्मन ने एक बांग्ला अखबार में प्रकाशित मुद्दे को उठाया। इसके बाद जमातिया खड़े हो गए और अखबार में प्रकाशित खबर को निराधार बताया। उन्होंने कहा कि उनकी छवि खराब करने की साजिश की जा रही है। मंत्री ने कहा कि उन्होंने अखबार के खिलाफ अदालत में मानहानि का मामला दर्ज कराया है।

[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]

इसके बाद विपक्षी सदस्य सदन के बीचोबीच आ गए और नारेबाजी करते हुए इस मामले पर अध्यक्ष रमेंद्र देवनाथ से चर्चा कराने की अनुमति देने की मांग करने लगे। इसी बीच सुदीप राय बर्मन अध्यक्ष का दंड उठाकर सदन से बाहर निकल गए। हालांकि, उन्होंने लॉबी में वाच एंड वार्ड कर्मचारियों को यह सौंप दिया। अध्यक्ष ने कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी। सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष ने दंड लेकर जाने की निंदा की।

[@ नए नोटों के बारे में जानें अहम बातें, नोटबंदी से आपकी चिंता हो जायेगी दूर]