ये है सबसे डरावनी जेल, जहां थर-थर कांपते थे कैदी!

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 23 मई 2015, 11:19 AM (IST)

फ्लोरिडा। जेल एक ऎसा कैदखाना है जहां कैदियों को बाहरी दुनिया से अलग-थलग रखा जाता है। गुनाह के अनुसार कैदियों को सजा दी जाती है। आज आपको एक ऎसी जेल के बारे में बता रहे है जहां कैदी जाने से थर-थर कांपते थे। वह जेल कैदियों के लिए किसी यातनागाह से कम नहीं थी। वेबसाइट डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, अमरीका के फिलाडेल्फिया स्थित "ईस्टर्न स्टेट पेनीटेनशियरी" जेल को सबसे "भुतहा इमारत" मानी जाती है। 1971 में बंद हुई इस जेल को 1996 में बतौर म्यूजियम फिर से खोला गया।

कहा जाता है कि 1829 में बनी इस जेल में कैदियों को सिंगल सेल में बंद करके रखा जाता था। कैदियों पर अत्याचार करने के मामले में यह जेल कई बार विवादों में भी रही। जेल के सुरक्षाकर्मी काफी कू्र थे। कैदियों को सेल से बाहर लाते समय वह उनके सिर को कपडों से ढंक देते थे।

कहते हैं कि जो कैदी उनकी बातों को मानने से मना करते, उन्हें सबसे ज्यादा प्रताडित किया जाता। वहां टॉर्चर टेक्नीक में "वाटर बाथ" काफी चर्चित था। इसमें पहले कैदियों को पानी में डूबोया जाता, फिर उन्हें बाहर लटका कर सूखने के लिए छो़ड दिया जाता था। क़डाके की ठंड के समय भी जबतक कैदियों के शरीर पर बर्फ की परत नहीं जम जाती थी, तब तक उन्हें उतारा नहीं जाता। इससे यातना देने की सीमा का अंदाजा लगाया जा सकता है। इसके अलावा एक "मैड चेयर" भी हुआ करता था, जिसपर बिठाकर कैदियों के शरीर के अंगों को बर्बर तरीकों से काटा जाता था।

हालांकि, यहां आने वाले कई विजटर्स का कहना है कि उन्होंने जर्जर हो चुकी जेल की दीवारों से चीखने व रोने की आवाजें सुनी हैं। कुछ का तो यह भी कहना है कि उन्होंने यहां कैदियों की परछाईं तक देखी हैं। यहां उन कैदियों की रूह भटकती है, जिन्हें सजा के दौरान बहुत प्रताÃडत किया गया था। कुछ का तो दावा है कि उन्होंने यहां कैदियों की चीख-पुकार और उनके कदमों की आहट तक सुनी हैं। वैसे रिपोर्ट के मुताबिक, सेल ब्लॉक-12 डरावनी हंसी व सुरक्षाकर्मी की परछाईं को लेकर काफी चर्चित हो चुका है।
तस्वीरें देखने के लिए आगे स्लाइड पर क्लिक करें
[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे