सरकार 100 डिजिटल गांव विकसित करेगी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 10:19 PM (IST)

नई दिल्ली। सरकार डिजिटल अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और देश के नागरिकों को सशक्त बनाने के लिए जल्द ही 100 डिजिटल गांवों को विकसित करेगी जहां विश्वस्तरीय डिजिटल अवसंरचना का निर्माण किया जाएगा। यह बातें केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने सोमवार को कही।

ई-गर्वनेंस को बढावा देने के लिए एनआईसी के तत्वाधान में काम करने वाली संस्था) द्वारा विज्ञान भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में डिजिटल इंडिया अवार्ड 2016 से 28 प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा,सरकार डिजिटल गांव की अवधारणा की दिशा में काम कर रही है। इसे शुरू करने के लिए हम अवसंरचना, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में 100 गांवों में विश्वस्तरीय आभासी दुनिया की सुविधाएं मुहैया कराएंगे।

इस मौके पर केंद्रीय कानून और आईटी राज्यमंत्री पीपी चौधरी ने सरकार की सर्विस पोर्टल एचटीटीपीएस डबल कोलोन स्लैस स्लैस सर्विसेज डॉट इंडिया डॉट गॉव डॉट इन स्लैस की शुरूआत की। प्रसाद ने इस मौके पर एनआईसी को अवार्ड में अगले साल से डिजिटल अवार्डस में तीन और श्रेणियों को जोडने की सिफारिश की। इनमें कैशलेस लेनदेन को बढावा देनेवाले विभाग/जिले, डिजिटल शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं को बढावा देनेवाले विभाग/जिले और नए व्यापार मौके मुहैया करनेवाले स्मार्टफोन एप विकसित करनेवाले युवा उद्यमी शामिल हैं। (आईएएनएस)

[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]