सुराज प्रदर्शनी, खादी व सहकार मेले का समापन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 9:55 PM (IST)

बीकानेर। राज्य सरकार के 3 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज ग्राउण्ड पर 13 दिसम्बर से आयोजित हो रही सुराज प्रदर्शनी, खादी व सहकार मेले का सोमवार को सांस्कृतिक संध्या व पुरस्कार वितरण समारोह के साथ समापन हुआ। सांस्कृतिक संध्या के दौरान पल्लवी सिंह पंवार ने भवाई नृत्य की प्रस्तुति दी। मनोज कौशिक ने मैजिक शो प्रस्तुत किया। विजय स्वामी, हसमुद्दीन, राकेश बिस्सा, मोहम्मद हरून, अजय भार्गव, डॉ.वाई बी माथुर, मोहम्मद अयूब, नाजिश, किन्जल अग्रवाल ने गीत प्रस्तुत किए। प्रगति व भूमिका ने कालबेलिया नृत्य प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर वेदप्रकाश ने कहा कि सभी कार्मिकों की मेहनत व समन्वित प्रयासों से ही इस कार्यक्रम का सफल आयोजन हो सका है। प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी ने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभार्ई। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि खादी व सहकार मेले में शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लोगों द्वारा काफी खरीदारी की गई। कार्यक्रम में निदेशक माध्यमिक शिक्षा बी एल स्वर्णकार भी अतिथि के रूप में मौजूद थे।



[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]

इनका हुआ सम्मान-
प्रदर्शनी में लगाई गई विभिन्न विभागों की स्टॉल्स के तहत सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग व भामाशाह योजना से सम्बन्धित स्टॉल्स को प्रथम तथा डूंगर महाविद्यालय व तकनीकी शिक्षा विभाग की स्टॉल्स को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। राजस्व विभाग की स्टॉल को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री श्रीमती राजे के आगमन पर गार्ड ऑफ ऑनर देने वाले एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम आयोजन में प्रभावी भूमिका निभाने पर सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य, महेन्द्र सिंह शेखावत सहित विभिन्न प्रकोष्ठ प्रभारियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम आयुक्त आर के जायसवाल, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन पी सी मावर, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) यशवंत भाकर, अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा,ए एच गौरी, उपखंड अधिकारी बीकानेर एन आर सैनी, बीएसएफ डिप्टी कमांडेंट संतोष शर्मा, निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. आर के धूडिय़ा, दिनेशचंद्र सक्सेना सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एस एल राठी ने किया।

[@ खास खबर Exclusive: मुंबई को बना दिया सऊदी अरब]