विंटर गोल्फ कैम्प की शुरुआत

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 9:31 PM (IST)

पटियाला। बहादुरगढ़ ग्रीन्स गोल्फ क्लब और यादविन्द्रा पब्लिक स्कूल पटियाला ने मिलकर अपने विद्यार्थियों के लिए एक विंटर गोल्फ कैम्प की शुरुआत की है।

विंटर गोल्फ शिविर बहादुरगढ़ ग्रीन्स गोल्फ क्लब में मेजबान 36 बटालियन पी ए पी के श्री भूपेन्द्र सिंह खटड़ा एसएसपी की मौजूदगी में पी एस ग्रेवाल आईपीएस, और आईजी पंजाब पुलिस ने औपचारिक उद्घघाटन किया गया। बताया जा रहा है कि 25 दिवसीय शिविर "बहादुरगढ़ ग्रीन्स गोल्फ क्लब में अर्जुन अवार्डी अंतर्राष्ट्रीय गोल्फ खिलाड़ी हरमीत कहलों के पाठ्यक्रम के तहत गोल्फ अनुदेश के 15 सत्रों का होगा और जनवरी 2017 तक जारी रहेगा। यह गोल्फ क्लब गैर सदस्यों के लिए कोई बाधा नहीं होगी। विंटर गोल्फ शिविर का प्रमुख आकर्षण प्रतिभागियों को गोल्फ उपकरण, गोल्फ गेंदों, कोचिंग की फीस, क्लब अभ्यास फीस और प्रशिक्षण सहायता के रूप में महंगे उपकरण खरीदने नहीं होंगे क्योंकि 2800 रुपये प्रति छात्र की फीस में सभी शामिल हैं। भागीदारी प्रमाण पत्र भी शिविर के अंत में सभी प्रतिभागियों को दिए जायेंगे।

[@ खास खबर Exclusive: मुंबई को बना दिया सऊदी अरब]