अच्छा काम ठोस परिणाम प्रदर्शनी का हुआ आगाज

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 7:54 PM (IST)

चित्तौडग़ढ़। वर्तमान सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘अच्छा काम ठोस परिणाम प्रदर्शनी’ का शुभारंभ राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर, स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री श्रीचन्द कृपलानी, ऊर्जा राज्यमंत्री पुष्पेन्द्र सिंह, संसदीय सचिव जितेन्द्र गोठवाल, सांसद सीपी जोशी जिला प्रमुख लीला जाट, नगरपरिषद चित्तौडग़ढ़ सभापति सुशील शर्मा, विधायक सुरेश धाकड़(बेगूं), चन्द्रभान सिंह आक्या (चित्तौडग़ढ़), अर्जुन लाल जीनगर (कपासन), गौतम दक (बड़ीसादड़ी), पूर्व विधायक अशोक नवलखा, पूर्व मंत्री चुन्नी लाल गरासिया, प्रधान प्रवीण सिंह सहित विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में हुआ।

अतिथियों ने मोली बंधन खोलकर एवं मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ किया। अतिथियों ने प्रदर्शनी के अवलोकन में राजस्थान एवं जिले के तीन वर्षीय विकास के चित्रमयी झरोखे को देखा। प्रदर्शनी में राज्य एवं केन्द्र सरकार की फ्लेगशिप योजनाओं के जरिए जन-जन तक पहुंचाये गए विकास को समाहित किया गया है। लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों एवं विकास को रंगीन छायाचित्रों, फ्लेक्स एवं पैनल, मॉडल्स एवं एल.ई.डी. पर लघु फिल्म को प्रदर्शनी में शामिल किया गया है। कैशलेस पेमेन्ट एवं माइक्रो एटीएम भी प्रदर्शनी में शामिल प्रदर्शनी में कैशलेस भुगतान को बढ़ावा देने तथा माइक्रो एटीएम से भुगतान की सुविधा का जीवंत प्रदर्शन किया गया है साथ ही भामाशाह योजना के लाभ, उज्ज्वला योजना, श्रमिक कार्ड आदि के भी स्टॉल्स पर जीवंत प्रदर्शनी के प्रति भी आमजन ने उत्साह दिखाया। समारोह में प्रमुख समाजसेवी रतन लाल गाडरी, भगवती देवी झाला, जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक प्रसन्न खमेसरा, अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुरेश चंद्र सहित अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

[@ नए नोटों के बारे में जानें अहम बातें, नोटबंदी से आपकी चिंता हो जायेगी दूर]