लगाया गया निशुल्क चिकित्सा परामर्श एंव जांच शिविर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 7:41 PM (IST)

धौलपुर। शहीद छत्तर सिंह पंचम सिंह सेवा समिति तसीमो की ओर से फौजी पार्क तसीमो में सोमवार को विशाल चिकित्सा परामर्श एवं निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जयपुर से आए विशेषज्ञ डॉ दीपक भारद्वाज, डॉ जेपी वर्मा और उनकी टीम ने 550 से अधिक मरीजों का इलाज किया और ऑपरेशन के लिए 45 मरीजों को चिन्हित कर जयपुर ले जाने की बात कही। डॉ दीपक भारद्वाज ने कहा कि सर्दी का मौसम बढ़ने के साथ मौसमी बीमारियां जुकाम, खांसी निमोनिया होने लगती हैं। इस हेतु डॉक्टर को दिखाकर उचित परामर्श लेना चाहिए। इस दौरान शहीद समिति अध्यक्ष मांगीलाल मित्तल ने डॉक्टर्स की टीम का आभार जताया। इस मौके पर शिविर प्रभारी बलवीर सिंह, शहीद समिति संस्थापक रामौतार फौजी, उपाध्यक्ष रामनरेश शर्मा, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह परमार सहित कई गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]