विधिक सेवा साक्षरता शिविर सम्पन्न

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 7:34 PM (IST)

भरतपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा रामेश्वरी देवी कन्या महाविद्यालय में कॉलेज में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने भाग लिया और महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों के बारे में जानकारी दी। विधिक शिविर के दौरान एफआईआर से लेकर कानून संबंधी कई जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्यों के द्वारा छात्राओं को बताई गई। जिसमे तेजाब जैसी घटनाएं असामाजिक तत्वों द्वारा महिलाओं पर की जा रही है की जानकारी प्रदान की। इसके सन्दर्भ में कानून संबंधी जानकारियां छात्राओं को प्रदान की। इस दौरान छात्राओं को बताया की यदि उनके साथ कोई हरकत होती है और वे शर्म या किसी अन्य कारण से पुलिस थाने में नहीं जा पाती है तो वे इसका उपयोग सीधे ऑनलाइन भी अपना मामला या शिकायत दर्ज करा सकती है। शिविर के दौरान कई छात्राओं ने टीम सदस्यों से कानून संबंधी सवाल पूछे। शिविर के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से एडवोकेट मृगराज, संतोषी लाल गर्ग, सदस्य प्रदीप शर्मा, प्रोफेसर मानसिंह मीणा सहित महाविद्यालय की अनेकों छात्राए मौजूद रही।

[@ ... तो PM की कानपुर रैली से पहले यूपी के लिए भेजे 5000 करोड़ रुपये कैश?]