मण्डलायुक्त कार्यालय भवन का लोकार्पण

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 6:57 PM (IST)

बस्ती । मण्डलायुक्त कार्यालय भवन का लोकार्पण प्रदेश के आबकारी, खेल कूद एवं युवा कल्याण, बाह्य सहायतित परियोजना तथा समग्र ग्राम विकास विभाग के राज्य मंत्री राम करन आर्य ने किया। औपचारिक लोकार्पण के बाद नवनिर्मित भवन के सुसज्जित हाल में आयोजित लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्य मंत्रीश्आर्य ने कहा कि भव्य भवन का लोकार्पण करते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है।
उन्होंने उपस्थित अधिवक्ताओं, अधिकारियों-कर्मचारियों तथा मीडिया को विकास में रचनात्मक भूमिका की चर्चा किया। राज्य मंत्री आर्य ने बस्ती मण्डल की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक धरोहरों तथा साहित्यिक की चर्चा करते हुए कहा कि बस्ती मण्डल प्रदेश के कई अन्य मण्डलों से बड़ा है, यह कबीर की धरती है यहाॅ के लोगों के रगों में मर्यादा और अक्खडता के साथ-साथ करूणा की भी भावना रची बसी हुई है।
मण्डलायुक्त बस्ती मण्डल बस्ती दिनेश कुमार सिह ने नवीन मण्डलीय भवन के लोेकार्पण को ऐतिहासिक क्षण बताते हुए कहा कि विकास की मंजिल तय करने के लिए नियत रास्ते पर चलना होता है।
[@ 500,1000 के पुराने नोट जमा कराने पर RBI ने जोडी कडी शर्त]

सिंह ने कहा कि बस्ती मण्डल अपनी उत्पादकता, सांस्कृतिक विविधताओं के कारण अपनी पहचान बना चुका है। नये भवन के लोकार्पण हो जाने से बस्ती मण्डल के कार्यो को अपेक्षित गति मिल सकेगी।जिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि बड़े गर्व का विषय है कि आज यह भवन बनकर तैयार है, शासन का प्रतिनिधित्व करने के लिए आयुक्त कार्यालय की स्थापना की गयी है। शासन की नीतियों का अनुपालन अब इसी भवन से पूरे मण्डल में कराया जायेगा। पटेल ने कहा कि मण्डलायुक्त जैसे महत्वपूर्ण मर्यादा के अनुरूप कार्यालय भवन अधुनिक तकनीकों से “लैस” है।

[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]

अपर आयुक्त प्रशासन राजाराम ने नवनिर्मित मण्डलायुक्त कार्यालय भवन का संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत करते हुए कहा कि यह भवन अत्याधुनिक तकनीकों से सुसज्जित है। मण्डल का सृजन 2 जुलाई 1997 में किया गया। भवन निर्माण की स्वीकृति 07 जनवरी 2009 को मिलने के बाद निर्माण एजेन्सि यू0पी0 स्टेट कांस्ट्रक्शन एण्ड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेण्ट कारपोरेशन लिमिटड द्वारा 9 करोड़ 44 लाख 52 हजार रूपये की लागत से किया गया। लोकार्पण कार्यक्रम के अन्त में संयुक्त विकास आयुक्त वी0पी0 पाण्डेय ने आगन्तुक अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

[@ 500,1000 के पुराने नोट जमा कराने पर RBI ने जोडी कडी शर्त]