जयपुर आए बिहार की अल्पसंख्यक कल्याण समिति के सदस्य

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 6:55 PM (IST)

जयपुर। बिहार विधानसभा की अल्पसंख्यक कल्याण समिति के सदस्यों ने सोमवार को अपने जयपुर प्रवास के दौरान विधानसभा की अल्पसंख्यक कल्याण समिति के सदस्यों से भेंट की। मोहम्मद शरफुद्दीन के सभापतित्व में आए मेहमान समिति के सदस्यों का राज्य विधानसभा की समिति के सभापति हबीबुर्रहमान अशरफी लाम्बा ने स्वागत किया। विचार विमर्श के दौरान जानकारी दी गई कि राज्य सरकार की ओर से अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। जिनके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं। इसी प्रकार बिहार अल्पसंख्यक समिति के सदस्यों ने बताया कि बिहार सरकार में भी अल्पसंख्यकों के कल्याण हेतु अनेक योजनाएं चलाई जा रही है।

[@ नए नोटों के बारे में जानें अहम बातें, नोटबंदी से आपकी चिंता हो जायेगी दूर]

इस मौके पर बिहार समिति के सदस्य सर्वश्री मुजाहिद आलम और फराज फातमी, राज्य की समिति के सदस्य मंगलाराम कोली, विधानसभा सचिव पृथ्वीराज, उप सचिव रामदयाल, अल्पसंख्यक विभाग की निदेशक शकुंतला सिंह सहित दोनों विधानसभाओं के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। समिति ने विधानसभा के सदन एवं भवन का भी अवलोकन किया।

[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]