उच्च शिक्षामंत्री ने किया गोदाम भवन और स्कूल कक्षा कक्ष का उद्घाटन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 6:37 PM (IST)

राजसमंद। उच्च शिक्षामंत्री किरण माहेश्वरी ने सोमवार को राजसमंद के पीपली अहिरान में ग्राम सेवा सहकारी समिति कार्यालय पर बने गोदाम भवन और आदर्श विद्यालय के दो कक्षा कक्षों का उद्घाटन किया। इस मौके पर हुई जनसभा को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षामंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि भाजपा शासन में विकास में कई गुणा की बढ़ोतरी हुई है। अब किसानों को समय पर बीज मिल रहा है। तो खाद और अन्य सामान के लिए भी भटकना नहीं पड़ रहा। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में राज्य सरकार की उपलब्धियां भी बताईं और सभी से जागरुकता के साथ उनका लाभ लेने की अपील की। इससे पहले पूर्व जीएसएस अध्यक्ष लोभचन्द्र अहीर और उपाध्यक्ष सत्यनारायण अहीर ने मंत्री को शाॅल ओढ़ाकर और अतिथियों का साफा पहनाकर स्वागत किया।

[@ ... तो PM की कानपुर रैली से पहले यूपी के लिए भेजे 5000 करोड़ रुपये कैश?]

इस मौके पर राजसमंद सांसद हरिओम सिंह राठौड़, जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी, पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक, भाजपा जिलाध्यक्ष भंवरलाल शर्मा, महिला अध्यक्ष कला राजोरा, कुरज मण्डल के अध्यक्ष अरूण बोहरा, पीपली अहिरान के सरपंच हरिराम सालवी, भाजपा आईटी जिला संयोजक मनीष सुखववाल और रतनलाल अहीर सहित सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

[@ खास खबर Exclusive: मुंबई को बना दिया सऊदी अरब]