भाजपा के पूर्व प्रधान को हमला कर किया घायल

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 6:19 PM (IST)

बरनाला। भाजपा के पूर्व प्रधान प्रेम प्रतिम जिंदल पर तीन-चार हमलावरों ने पर हमला कर घायल कर दिया। इस संबंध में थाना सिटी में मामला दर्ज किया गया है।

जांच अधिकारी सुरिंदरपाल सिंह एएसआई ने बताया कि गत रात्रि ढाबे से खाना लेकर अपने घर जा रहे थे। रास्ते में भाजपा से निकाले गए नीरज जिंदल, उसके पिता और तीन चार अज्ञात लोगों ने फरवाही बजार के मोड पर हमला कर दिया । हमले के बारे में प्रेम प्रतिम जिंदल के पुत्र को पता चला तो वह मौके पर पहुंच गए जब तक हमलावर भाग चुके थे । हमले की बजह रंजस यह बताई जा रही हैं कि हमलावर नीरज जिंदल भी पहले भाजपा में था और पार्टी ने कुछ करनों करके भाजपा से निकाल दिया था अब नीरज जिंदल क्रांतिकारी व्योपार मंडल का प्रधान हैं ।


टावर लगाने का विरोध

[@ ... तो PM की कानपुर रैली से पहले यूपी के लिए भेजे 5000 करोड़ रुपये कैश?]

नगर कौंसिल बरनाला कार्यालय के समक्ष मुहल्ले में टावर लगाने को लेकर नारेबाजी की । जानकारी देते वार्ड नंबर पांच के पार्षद तेजिंदर सिंह सोनी जागल ,गुरनाम सिंह पूर्व डीएफएसओ ,नरेनदेव पूर्व सैनिक ने बताया कि ठीकरीवाला रोड पर जलौर की चक्की वाली जमीन पर रिलांयस कंपनी का टावर लगाया जा रहा हैं।
मोहल्ले के लोगों को इस पर एतराज हैं क्योंकि टावर के साथ निकलने वाले रेडिएशन से सेहत पर बुरा प्रभाव भी पड सकता है। जिससे जानी माली नुकसान होने की भी अाशंका है । उन्होने बताया कि पहले दो बार यहां टावर लगाने की एनओसी कैंसल हो चुकी हैं परंतु अधिकारियों को इधर उधर से घुस मिल जाती हैं अब फिर एनओसी दे दी । उन्होंने चेतावनी देते कहा कि अगर जल्द से जल्द नोटिस भेज कर टावर का कार्य नहीं रोका तो आने वाले दिनों में भारी संख्या में लोग संघर्ष करने के लिए पहुंच सकते हैं। जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन और नगर कौंसिल की होगी। इस समय हरमेश सिंह,गुरनाम सिंह ,जगदीप सिंह ,परमजीत कौर,मलकीत कौर ,जसवीर कौर,हरजोत कौर,भुपिंदर कौर ,परमजीत कौर ,गुरमीत कौर आदि उपास्थित थे।

[@ नए नोटों के बारे में जानें अहम बातें, नोटबंदी से आपकी चिंता हो जायेगी दूर]