पांचवे दिन भी आम नागरिक व छात्रों ने सराहा प्रदर्शनी को

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 6:18 PM (IST)

श्रीगंगानगर । सरकार के तीन साल पूर्ण होने पर रामलीला मैदान में आयोजित अच्छा काम ठोस परिणाम नामक प्रदर्शनी के पांचवे दिन सोमवार को भी आमजन व विधार्थियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं एवं विकास कार्यां के चित्र प्रदर्शित किये गये। रामलीला मैदान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंसर रोग की जांच व परामर्श शिविर लगाया गया, जहां नागरिकों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवायी तथा शिविर का लाभ उठाया। रामलीला मैदान में आयोजित अच्छा काम ठोस परिणाम विकास प्रदर्शनी के छठे दिन मंगलवार 20 दिसम्बर को महिलाओं की तरफ से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। जिला कलेक्टर ज्ञानाराम ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं अभियान को गति देने के उद्देश्य से महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवायी जायेगी। इस कार्य का जीम्मा महिला एवं बाल विकास को सौंपा गया है।

[@ नए नोटों के बारे में जानें अहम बातें, नोटबंदी से आपकी चिंता हो जायेगी दूर]