संभाग स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 6:07 PM (IST)

बीकानेर। जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी वेदप्रकाश ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर सोमवार को स्वास्थ्य भवन सभागार में सेवानियोजित मतदाताओं के पंजीकरण एवं इलेक्ट्रोनिक माध्यम से मतदान के सम्बन्ध में संभाग स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला में बोल रहे थे। कार्यशाला में संभाग के समस्त ईआरओं ने भाग लिया।
निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2017 कार्य के संबंध में ईआरओं सजगता से मॉनिटरिंग करते हुए मतदाता सूचियों के शुद्धीकरण कार्य को सुनिश्चित करें। वे निर्वाचन आयोग की वेबसाइट का समय-समय पर अवलोकन करते रहें, जिससे उन्हें निर्वाचन संबंधी नियमों की अद्यतन जानकारी रहे। वे अपने क्षेत्रों के मतदान केन्द्रों का समय रहते वेरिफिकेशन कर लें।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवंत भाकर ने कहा कि सभी ईआरओ सजगता से कार्य करते हुए यह सुनिश्चित करें कि कोई भी सर्विस वोटर, मतदान से वंचित न रहे। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर) शैलेन्द्र देवड़ा ने कहा कि अब सर्विस वोटर्स द्वारा मतदान करने की प्रक्रिया सुगम कर दी गई है। उपखण्ड अधिकारी खाजूवाला ओमप्रकाश सहारण ने इलेक्ट्रोनिकली ट्रांसमिटेड पोस्टल बैलेट सिस्टम सम्बन्धी प्रक्रिया पावर पोईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से समझार्ई।
उन्होंने इसके तहत आवश्यक फॉर्म 13 ए, बी, सी व डी पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। मास्टर ट्रेनर डॉ. वाई बी माथुर ने बताया कि सर्विस वोटर्स के तहत सशस्त्र बलों के सदस्य, राज्य से बाहर नियुक्त पुलिस कार्मिक, भारत सरकार के देश से बाहर नियुक्त अधिकारी आदि शामिल होते हैं। सर्विस वोटर्स के लिए पहले डाक से बैलेट भेजा जाता था अब उन्हें इलेक्ट्रोनिकली पोस्टल बैलेट भेजा जाएगा, जिसे वे भरकर डाक से वापिस भेज सकेंगे। इस अवसर पर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी ए के पिल्लई, निर्वाचन शाखा के किशन कुमार पुरोहित सहित संभाग के समस्त ईआरओ उपस्थित थे।

[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]