ये है दुनिया की टॉप 10 अनोखी और शानदार सीढियां

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 16 अप्रैल 2015, 4:01 PM (IST)

आज के दौर में जहां दो मंजिल चढने के लिए भी लोग लिफ्ट या एस्केलेटर को तरसते हैं, वहीं दुनिया में ऎसी कई अनोखी और खूबसूरत सीढियां हैं, जिन पर चढना और उन्हें देखना रोमांचकारी साबित हो सकता है।

[# अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

चीन
चीन में बनी इस सीढी की ऊंचाई 300 फीट है। लोगों के लिए यह सीढी चढना माउंटेनिंग जैसा रोमांच देता है।
[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

स्पेन
स्पेन में बनी इस सीढी को एक छोटे द्वीप से मुख्य द्वीप को जो़डने के लिए बनाया गया है। इसमें 237 पायदान हैं।

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कोलंबिया
740 पायदानों से बनी यह सीढी कोलंबिया में स्थित है। यह एक हाइड्रोइलेक्ट्रिक डैम के साथ बनी हुई है। इस सीढी को पत्थरों से बनाया गया है।
[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

नीदरलैंड
नीदरलैंड में बनी इस सीढी को "डूबी हुई सीढी" भी कहा जाता है। यह सीढी किसी डैम की तरह पानी को दो हिस्सों में बांटती है।
[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

फ्रांस
फ्रांस के पेरिस में बनी यह सीढी पर्यटकों के लिए प्रमुख आकर्षण केंद्र है। इस सीढी में 300 पायदान हैं।

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पेरू
पेरू के कुजको शहर का यह सबसे पुराना रास्ता है। यह सीढी पहाड की ऊंचाइयों से लेकर पर्वतों की गहराइयों से होकर गुजरती है। इसमें कुल 1500 पायदान हैं, जिनमें कुछ ग्रेनाइट पत्थर से बने हैं।

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

स्कॉटलैंट
स्कॉटलैंट में बनी यह सीढी असल में एक प्राइवेट प्रॉपर्टी है। इसे साल में सिर्फ एक दिन के लिए आम जनता के लिए खोला जाता है। यह सीढी कला का बेहतरीन नमूना है, जो झरने के अंदाज में बना हुआ है। इसमें 25 लैंडिंग बने हुए हैं, जो कॉस्मिक हिस्ट्री को भी दर्शाते हैं। इस सीढी का ऊपरी हिस्सा नए जमाने को, जबकि निचला हिस्सा ब्रह्मांड की शुरूआत को दर्शाता है।

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गुजरात
गुजरात में बनी यह सीढी एक जैन मंदिर को जाती हैं। इसमें 9999 पायदान हैं। यह दामोदर कुंड से शुरू होकर 4000 पायदान के बाद जैन मंदिर तक पहुंचती हैं, जबकि 2000 पायदान और चढने पर अम्बा देवी का मंदिर आता है। 2000 पायदान और ऊपर चढने पर कालिका मंदिर और 9999 पायदन चढकर दत्तात्रेय पादुका तक पहुंचा जा सकता है।

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अमेरिका
अमेरिका के हवाई में बनी इस सीढी को "जन्नत की सीढी" भी कहा जाता है। इस सीढी में कुल 3922 पायदान हैं। इसे लकडी से बनया गया था, लेकिन 50 के दशक में इसे मॉर्डन लुक दिया गया। हालांकि 1987 के बाद इस सीढी को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया, लेकिन हाइकर्स अभी भी इस पर चढाई करते दिख जाते हैं।

[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जापान
जापान के अवाजी द्वीप पर बनी सीढी असल में 100-लेवल का एक बगीचा भी है। यह Awaji Yumebutai होटल और रिसॉर्ट का एक हिस्सा है। इस सीढीनुमा बगीचे में छोटी-छोटी सीढियों के अलावा एक सीधी सीढी भी है।
[ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे