नोट बदलने के मामले में गिरफ्तार युवकों ने उगला सच, मैनेजर पहुंचा सीबीआई दफ्तर

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 5:52 PM (IST)

श्रीगंगानगर। नोटबंदी के बाद कमीशन लेकर पुराने नोट के बदले नए नोट देने के मामले में गिरफ्तार चार युवकों ने सीबीआई पूछताछ में कई चैंकाने वाली जानकारियां मिली है। आरोपियों का गिरोह 10 से 17 फीसदी कमीशन लेकर नोट बदली करते थे। आरोपियों ने उन लोगों के नाम भी बताए हैं। जिन्होंने इस गिरोह के माध्यम से अपने काले धन को वापस नई करेंसी में बदलवा लिया है। आपको बता दें कि वार्ड नंबर चार से पार्षद सलीम अली चैपदार ने नोट बदली करने वाले इस गिरोह की शिकायत की थी। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने एसबीबीजे शाखा पुरानी आबादी के बैंक मैनेजर विकास अग्रवाल को भी सीबीआई के जोधपुर कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था। जिस पर अग्रवाल सोमवार को सीबीआई के सामने पेश हुए। जहां सीबीआई ने उनसे पूछताछ की।
[@ नए नोटों के बारे में जानें अहम बातें, नोटबंदी से आपकी चिंता हो जायेगी दूर]

वहीं बैंक मैनेजर की मिलीभगत के बारे में बोलने के लिए बैंक का कोई भी कर्मचारी या अधिकारी सामने नहीं आया और मीडिया से बचते दिखे।

[@ ... तो PM की कानपुर रैली से पहले यूपी के लिए भेजे 5000 करोड़ रुपये कैश?]