पण्डितों को दान में दिए गए 70 लाख रुपए की हो जांच-मान

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 4:52 PM (IST)

चंडीगढ़। पूर्व मुख्य संसदीय सचिव व प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रण सिंह मान ने प्रदेश सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि भिवानी में हुए लक्षचण्डी महायज्ञ में 2000 पण्डितों को दान में दिये 500 - 1000 रूपये के 70 लाख की कीमत वाले पुराने नोट कहां से आये, इसकी जांच अभी तक क्यों नहीं हुई ? हरियाणा की जनता को सच्चाई जानने का हक है, अत: इस गम्भीर मामले की जाँच बिना देरी के एसआईटी से होनी चाहिए। ताकि यह पता चल सके कि पुराने नोटों को चलाने की कारस्तानी एक व्यक्ति की है या इसके पीछे भाजपा संगठन का कोई रोल है। सरकार की चुप्पी का मतलब है, सरकार काले धन के खिलाफ नहीं है, वह केवल काले धन पर प्रवचन देती है। मान ने कहा कि जांच इसलिये जरूरी है कि हफ्ते-भर चले इस महायज्ञ में महामहिम राज्यपाल महोदय के अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष समेत कई मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने शिरकत की थी व संघ स्वयं पूरे कार्यक्रम में सक्रिय था। कहीं सरकार के डर के कारण प्रशासन ने इसे नजरअंदाज तो नहीं किया ? क्योंकि पूरे हरियाणा में नाके लगा कर कार, बसों, ट्रकों आदि व रेल गाडिय़ों की चैकिंग की जा रही है व दो-अढ़ाई लाख तक की नई-पुरानी नकदी जब्त की जा रही है। पर महायज्ञ की आड़ में 70 लाख के काले धन को खपाने का प्रशासन ने संज्ञान नहीं लिया।

[@ खास खबर Exclusive: मुंबई को बना दिया सऊदी अरब]