यज्ञ में वितरित 70 लाख पर विधानसभा में उठाएंगी मुद्दा-चौधरी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 4:40 PM (IST)

भिवानी। सीएलपी लीडर किरण चौधरी ने भिवानी में अपने आवास पर कहा कि नोटबंदी गरीबों के पेट पर लात मारने का फैसला है। उन्होने कहा कि नोटबंदी से अकेले भिवानी में 60 हजार मजदूर बेरोजगार हो गए। साथ ही उन्होने कैशलेस योजना पर भी सवाल उठाए और कहा कि कैन्या विका का सबसे बङा कैशलेस देश है और साथ ही सबसे बङा भ्रष्ट देश भी। किरण चौधरी ने लक्षचण्डी यज्ञ में बांटे 70 लाख रुपये के नोटों को सीएम मनोहरलाल द्वारा भ्रष्टाचार ना मानने पर कहा कि सीएम पीएम की बात नहीं मान रहे। इसलिए ये मुद्दा वो विधानसभा में उठाएंगी।चौधरी ने कहा कि पीएम मोदी देश के लोगों के समय की परीक्षा ना लें। किरण चौधरी ने लक्षचण्डी यज्ञ में बंटे लाखों रुपये के पुराने नोटों पर चुटकी लेते हुए कहा कि बीजेपी भगवान को तो बख्श देती। उन्होने कहा कि वो इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगी।

[@ ... तो PM की कानपुर रैली से पहले यूपी के लिए भेजे 5000 करोड़ रुपये कैश?]