बीडीओं ने किया औचक निरीक्षण

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 4:15 PM (IST)

प्रतापगढ़। अरनोद ब्लाक शिक्षा अधिकारी रमेश चन्द जैन प्राथमिक विद्यालय केसरपुरा पहुंचे तो विद्यालय में ताला लगा मिला एवं बच्चे इन्तजार में खड़े मिले। जिसके बाद बीडीओं ने विद्यालय स्टाफ को जमकर फटकार लगाई। इसी प्रकार प्राथमिक विद्यालय चोकली पिपली में प्रधानाध्यापक नगेन्द्र सिंह हस्ताक्षर करके चले गये उच्च प्राथमिक विद्यालय सरकोट में 147 बच्चों पर सिर्फ एक किलों आलू की सब्जी बनी एव विभिन्न कक्षाओं का शेक्षणिक स्तर कमजोर मिला प्राथमिक विद्यालय ठीकरिया टूटी महुड़ी में बच्चों को सिर्फ एक एक रोटी से काम चलाता देख ब्लाक शिक्षा अधिकारी चौक गये। बच्चों के पोषाहार में कटौती कर अध्यापक अपनी जेब भरने में लगे हुए है। मिड डे मिल की स्थिति पर बीडीओ में नियमानुसार कार्यवाही करने की बात कही।

[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]