मतदाता पहचान पत्र परअब दिखेगी रंगीन फोटो

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 3:53 PM (IST)

गुरुग्राम। चुनाव आयोग द्वारा की गई नई व्यवस्था के अंतर्गत अब मतदाता सूची में दर्ज नाम सीधे भारत निर्वाचन आयोग के पास जाएंगे और नया वोट बनाते समय यदि किसी व्यक्ति का पहले देश में कहीं भी वोट बना हुआ है तो उस क्षेत्र के ईआरओ अर्थात् निर्वाचन पंजीयन अधिकारी के पास पुष्टि के लिए भेजा जाएगा। उसके बाद पुरानी जगह से उस व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हटा दिया जाएगा और नई जगह दर्ज हो जाएगा।

यह जानकारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईआरओ नेट की लॉंचिग के लिए गुरुग्राम मण्डल में पडऩे वाले सभी जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों और उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों व सहायक निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों तथा निर्वाचन तहसीलदारों व निर्वाचन उप तहसीलदारों को हारट्रोन के मास्टर ट्रेनर मुकेश बजाज के द्वारा दी गई टैनिंग में बताई गई। इस टै्रनिंग में जिला गुरुग्राम में पडऩे वाले चारों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के सभी बूथ लैवल अधिकारियों को जिला निर्वाचन कार्यालय गुरुग्राम में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।


जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त टी एल सत्यप्रकाश ने बताया कि अब गुरुग्राम के मतदाताओं को मतदाता सूची में उनकी फोटो रंगीन दिखाई देगी। उन्होंने सभी बूथ लैवल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे घर-घर जाकर ऐसे मतदाताओं के रंगीन फोटो एकत्रित करेंगे जिनके फोटो मतदाता सूची में ब्लैक एण्ड वाईट हैं और यह कार्य एक महीने के अंदर पुरा किया जाता है।[@ 5000 से ज्यादा के पुराने नोट अब एक ही बार हो सकेंगे जमा]