नियम व शर्तों को ताक पर रख पंचायत की जमीन पर हो रहा अवैध निर्माण

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 3:46 PM (IST)

पानीपत। जिले के शिमला मुलाना गांव की सरपंच पिंकी ने लोगों की मनमानी के चलते इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि कुछ युवा गांव के पंचायत की जमीन को पटे पर लेकर गैर कानूनी तरीके से खेती वाली जमीन पर लोहे के शेड लगा रहे हैं और अपनी मनमानी कर रहे हैं। सरपंच का कहना है कि मना करने पर भी वे काम को नहीं रोक रहे है। इसकी शिकायत बीडीपीओ से भी की गई है। पटे पर पंचायत की जमीन लेने वाले विजय का कहना हैं कि मुझे मेरे पैसे वापिस दिए जाए क्योंकि जब जमीन मैंने ली थी तब पूरी पंचायत ने लिखदिया था कोई भी काम करने के लिए । पंचायत के सदस्यों का कहना हैं की विजय यह काम अवैध रूप से कर रहे हैं। वहीं सरपंच पिंकी ने यह कहते हुए इस्तीफा दिया है कि कुछ युवा उन्हें तंग कर रहें है और अवैध निर्माण कर रहें है।

[@ 5000 से ज्यादा के पुराने नोट अब एक ही बार हो सकेंगे जमा]