पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के साथ सांसदों की बैठक

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 3:53 PM (IST)

कोटा। पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक गिरिश पिल्लई के साथ सोमवार को कोटा मण्डल के क्षेत्राधिकार में आने वाले संसदीय क्षेत्रों के लोकसभा ओर राज्यसभा के सांसदो के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई।
बैठक उम्मेद भवन पैलेस में आयोजित की गई। जिसमें पश्चिम मध्य रेलवे प्रशासन के साथ करीब आधा दर्जन सांसद मौजुद रहे। बैठक में सांसदों ने यात्रियों की सुविधाओं से जुडी बातों को जीएम के सामने रखा। इस दौरान कोटा बूंदी सांसद ओम बिरला ने बैठक में मौजुद डीआरएम सीमा कुमारी ओर जीएम गिरिश पिल्लई नई ट्रेनों को चलाने की मांगे रखी। जिसमें कोटा से जयपुर ओर कोटा से उदयपुर के बीच जनशताब्दी ट्रेने शामिल है साथ ही यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए वर्तमान में चल रही कोटा से निजामुद्दीन के बीच होली डे स्पेशल ट्रेन को नियमित करने की भी आवश्यकता बताई। इसके साथ ही कोटा रेलवे स्टेशन को ओर अधिक बेहतर बनाने के लिए प्लेटफार्म नम्बर 2 पर एसी वेटिंग रूम ओर वीआईपी वेटिंग रूम बनाने के लिए अपना पक्ष रखा। वहीं कोटा मण्डल के क्षेत्राधिकार में आने वाले संसदीय क्षेत्रो के सांसदो ने एक्सप्रेस गाडियों के ठहराव ओर रेलवे ट्रेक के दोहरीकरण पर रेलवे के अधिकारियो को ध्यान देने को कहा।

[@ नए नोटों के बारे में जानें अहम बातें, नोटबंदी से आपकी चिंता हो जायेगी दूर]