क्षेत्र के लिए उठाई रेलवे लाइन की मांग

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 3:46 PM (IST)

कोटा। मध्यप्रदेश के नीमच को सिंगोली के रास्ते सीधे कोटा जोडने के लिए नई रेलवे लाईन को बिछाने के लिए प्रस्तावित प्राजेक्ट के निरस्त होने के बाद दोबारा से इस ओर ध्यान देने के लिए सिंगोली के पूर्व विधायक दुलीचन्द जैन के बेटे प्रदीप कुमार जैन अपने कार्यकर्ताओं के साथ कोटा के उम्मेद भवन पैलेस में हो रही पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ओर सांसदो की बैठक में पहुंचे ओर अपनी मांगो को रखा। ऐसे में प्रदीप ने बताया की पिछली कांग्रेस सरकार में तत्कालिन सांसद मिनाक्षी नटराजन ने नीमच-सिंगोली से कोटा तक नई रेलवे लाईन के सर्वे के लिए करीब 22 लाख रूपए का बजट सेंशन करवाया था। लेकिन सरकार के बदलते ही ये बजट निरस्त हो गया। लेकिन संसदीय क्षेत्र का दुर्भाग्य रहा की इस प्रोजेक्ट को दोबारा से शुरू करने के लिए वर्तमान संासद सुधीर गुप्ता ने कोई प्रयास नहीं किए। इस रेलवे लाईन के शुरू होने से कोटा, बंूदी, सिंगोली नीमच जाने जाने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा। वहीं इस मांग को लेकर आज उम्मेद भवन में आयोजित बैठक में मौजुद सांसदो ओर अधिकारियों से मिले।

[@ 5000 से ज्यादा के पुराने नोट अब एक ही बार हो सकेंगे जमा]