202 करोड़ रूपए से हुआ सड़कों का निर्माण, लोगों ने जताया मंत्री जी का आभार

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 2:59 PM (IST)

गुरुग्राम। पटौदी विधानसभा क्षेत्र में पिछले दो वर्ष में सडक़ मरम्मत व निर्माण के 202 करोड़ रूपए के रिकार्ड कार्य स्वीकृत करने के लिए आज पटौदी के सैंकड़ो की संख्या में लोगों ने हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह के गुरुग्राम स्थित निवास पर पहुंचकर उनका आभार जताया और कहा कि हरियाणा बनने के बाद इतने बड़े स्तर पर सडक़ो के रखरखाव के कार्य पटौदी विधानसभा क्षेत्र में इतने कम समय में कभी नही करवाए गए। उन्होंने इतने रिकार्ड कार्य करवाने के लिए राव नरबीर सिंह का धन्यवाद किया।

पटौदी से लोक निर्माण मंत्री का सैंकड़ो की तादाद में आभार जताने पहुंचे। सभी लोगों ने राव नरबीर सिंह का पटौदी हल्के में मात्र 2 वर्षों में सडक़ो के 202 करोड़ रूपए के कार्य करवाने के लिए आभार जताया। इन्होंने कहा कि ये सभी कार्य राव नरबीर सिंह की वजह से ही संभव हुए हैं। उन्होंने कहा कि पहले पटौदी क्षेत्र में सडक़ें टूटी रहती थी लेकिन जब से राव नरबीर सिंह सडक़ो के विभाग के मंत्री बने हैं, इन्होंने सडक़ो के रखरखाव में व्यक्तिगत रूचि ली है। राव नरबीर सिंह ने भी उनके निवास पर पटौदी क्षेत्र से भारी संख्या में आए लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और कहा कि पटौदी क्षेत्र को वे अपने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र की तरह ही मानते हैं

पटौदी में सडक़ निर्माण तथा मरम्मत के कार्यो की कोई कमी नही रहेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि पटौदी क्षेत्र की तरह ही वे पूरे प्रदेश में सडक़ों की दशा सुधारने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से एक वाशिंग पाउडर का विज्ञापन आता है कि आप उसका इस्तेमाल करने से कपड़े में दाग ढूंढते रह जाओगे उसी प्रकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में वर्तमान भाजपा सरकार प्रदेश में इतनी अच्छी सडक़ें बनाएगी कि आप लोग सडक़ों में गड्डे ढूंढते रह जाओगे। [@ नोटबंदी से भक्ति पर भी पड़ा असर, कैशलेस हो रहे मंदिर]