शांति निकेतन हिसार बनी नेशनल फुटबॉल गर्ल्स टूर्नामेंट की चैम्पियन, SEE PIC

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 2:53 PM (IST)

वाराणसी। पांच दिवसीय सीबीएससी राष्ट्रीय बालिका फुटबाल प्रतियोगिता नेशनल फुटबाल गर्ल्स टूर्नामेंट का पाँचवा और अंतिम दिन। एसओएस हरमन माइनर स्कूल चौबेपुर वाराणसी में चल रहे पांच दिवसीय सीबीएससी राष्ट्रीय बालिका फुटबाल प्रतियोगिता नेशनल फुटबाल गर्ल्स टूर्नामेंट के पांचवे दिन सुबह 9 बजे से सेमी फ़ाइनल शुरू हुआ।
सेमी फ़ाइनल के पहले मैच में पीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल चेन्नई ने आर अदिति के दोए एलकिया अनंतकृष्णनन और धृति भट के एक एक गोल के सहयोग से मॉडर्न स्कूल बाराखंभा न्यू दिल्ली को 4.0 से हराया।
[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]

सेमीफ़ाइनल के दूसरे मैच में शांति निकेतन पब्लिक स्कूल हिसार ने सुमन के 4 और रिया के 2 गोल के योगदान से मॉडर्न स्कूल वसंत विहार न्यू दिल्ली को 6.0 से पराजित किया। फ़ाइनल मुक़ाबला दोपहर दो बजे से पी एस सीनियर सेकेंडरी स्कूल चेन्नई और शांति निकेतन पब्लिक स्कूल हिसार के बीच खेला गया जिसमें काफी कड़े मुक़ाबले के बाद मैच गोल रहित रहा तत्पश्चात पेनाल्टी सूट आउट का फैसला लिया गया।
जिसमें शांति निकेतन पब्लिक स्कूल हिसार की तरफ से सुमनए रियाए रुचिका और सक्षम ने एक-एक गोल किया और पीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल चेन्नई के ओर से आर अदिति, एम दीप्ति ने एक-एक गोल किया।

[@ नोटबंदी से भक्ति पर भी पड़ा असर, कैशलेस हो रहे मंदिर]

जिससें शांति निकेतन पब्लिक स्कूल हिसार 4.2 से विजेता घोषित हुआ। समापन समारोह का आयोजन शाम 4 बजे से किया गया। समापन समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य पॉल पीवी ने किया एवं विजेता टीम के खिलाडि़यों को मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि सीबीएसई पर्यवेक्षक संजय सिंह रहे। टूर्नामेंट की मोस्ट प्रोमिसिंग प्लेयर अवार्ड स्मृति मए, पी एस सीनियर सेकेंडरी स्कूल चेन्नई को दिया गया। बेस्ट स्कोरर अवार्ड एल्कोन पब्लिक स्कूल की दीपिका को दिया गया। बेस्ट गोलकीपर अवार्ड पी एस सीनियर सेकेंडरी स्कूल चेन्नई की एस दर्शनी को दिया गया।

[@ नए नोटों के बारे में जानें अहम बातें, नोटबंदी से आपकी चिंता हो जायेगी दूर]

बेस्ट डिफ़ेंडर अवार्ड शांति निकेतन पब्लिक स्कूल हिसार की सचिना को दिया गया। बेस्ट प्लेयर अवार्ड शांति निकेतन पब्लिक स्कूल हिसार की रिया को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार मिश्रा ने किया। सारे मैच सीबीएसई द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक संजय सिंह के नेतृत्व में और विद्यालय के खेल अध्यापक कृष्ण कुमार, आनंद शंकर पाठक, प्रियंका शर्मा के सहयोग से खेला गया।

[@ मंदिर में आया चोर, कैमरे में कैद हुई करतूत ]

कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के स्टाफ रवि सिंह, अमित सिंह, नितिन शिवलिंगम, डीके सिंह, आरपी पाण्डेय, अनूप तिवारी, राकेश सिंह, उमेश यादव, रतन बहादुर थापा, रत्नेश दुबे, रमेश श्रीवास्तव, दीपक पाण्डेय, शुभम तिवारी, रामधनी मौर्या, राहुल तिवारी, सुचिता तिवारी, ज्योत्सना राजपूत, प्रज्ञा तिवारी, साधना शर्मा का विशेष योगदान रहा। प्रधानाचार्य पॉल पीवी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

[@ महिलाएं लिख रहीं विकास की इबारत, 20 साल में बहुत कुछ बदला]

[@ मंदिर में आया चोर, कैमरे में कैद हुई करतूत ]

[@ महिलाएं लिख रहीं विकास की इबारत, 20 साल में बहुत कुछ बदला]

[@ 27 लाख की यह कार साढ़े 53 लाख में हुई नीलाम, जानें क्यों हुआ ऐसा]

[@ महिलाएं लिख रहीं विकास की इबारत, 20 साल में बहुत कुछ बदला]

[@ मंदिर में आया चोर, कैमरे में कैद हुई करतूत ]

[@ खास खबर Exclusive: मुंबई को बना दिया सऊदी अरब]

[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]