सूखी ठण्ड बढी, मरीजों का अस्पतालों में इजाफा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 2:48 PM (IST)

चम्बा। पिछले पांच महीनों सूखे की मार झेल रहे लोगों को अब सूखी ठण्ड ने चपेट में लेना शुरू कर दिया है। पांच महीनों से बारिश का नामोनिशान तक नहीं है जिस कारण किसान व बागवान भी खासे परेशान हो चुके हैं। सूखी ठण्ड के कारण चम्बा व आसपास के अस्पतालों में लोगों की लम्बी लाईनें लग रही हैं। वहीं दूसरी ओर बारिश न होने के कारण किसान व बागवान भी खासे परेशान हैं। किसानों और बागवानों का कहना है कि फसल बिजाई का समय तो लगभग निकल चुका है और जिन लोगों ने सूखी जमीन में फसले बीजी हैं उन बीजों को बंदर जमीन से निकाल कर खा रहे हैं ।
चम्बा से करीब 40 किलोमीटर दूर सिड़कुण्ड़ए झलड़ा और कुट्टा के किसानों ने कहा कि उन्होंने बारिश का इंतजार करते-करते सूखी जमीन पर ही बीजाई कर दी थी और अब इन बीजों को जमीनों से निकालकर बंदर चट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सूखे के इस मौसम ने बागवानों की कमर ही तोड़ कर रख दी है। दिसम्बर माह के अंत तक बागवान अपने-अपने सेब के पौधों की प्रोनिंग के साथ खाद तक दे देता था उन बागवानों के सारे काम बिन बारिश के अब तक अधूरे पड़े है। अब भी इसी माह के अंत में बारिश के साथ बर्फ़बारी हो जाती है तो जिन किसानों और बागवानों की फसल गत दो वर्षों से न के बराबर हुई थी उसमें थोड़ी बहुत भरपाई जरूर हो सकती है।

[@ नए नोटों के बारे में जानें अहम बातें, नोटबंदी से आपकी चिंता हो जायेगी दूर]