नजीब की खोज:JNUके चप्पे-चप्पे की तलाशी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 2:43 PM (IST)

नई दिल्ली। जेएनयू से लापता छात्र नजीब अहमद की तलाश वैसे तो दिल्ली पुलिस काफी दिनों से कर रही है। लेकिन सोमवार को क्राइम ब्रांच की टीम स्निफर डॉग्स के साथ जेएनयू कैंपस पहुंची।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिसकर्मी कैंपस के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है।

इसके पहले पुलिस की टीम कई राज्यों में जाकर नजीब को तलाश चुकी है, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है।

बता दें कि नजीब अहमद को जेएनयू से गायब हुए डेढ़ महीने से भी ज्यादा का वक्त बीत चुका है। बताया जाता है कि जिस दिन वह लापता हुआ, उसके ठीक पहले उसकी यूनिवर्सिटी में ही कुछ छात्रों के साथ झगड़ा हुआ था।

इस मामले का गृहमंत्री राजनाथ सिंह की हिदायत के बाद ही पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए स्पेशल इनवेस्टिगेटिव टीम बनाई थी।

एक महिला ने नजीब को अलीगढ़ में देखने का दावा किया। लेकिन इस दावे में कोई सच्चाई नहीं थी। बता दें कि नजीब की गुमशुदगी के बाद से तमाम छात्र संगठन और नजीब के परिजन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

[@ अमेरिका के 911 की तर्ज पर बना डायल 100 कैसे काम करेगा...जानिए इसकी टेक्नोलॉजी]

दिल्ली हाई कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई थी।

[@ मंदिर में आया चोर, कैमरे में कैद हुई करतूत ]