एडीएम को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम 9 सूत्री मांग-पत्र का ज्ञापन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 19 दिसम्बर 2016, 2:34 PM (IST)

भरतुपर। संयुक्त विद्यालय एवं महाविद्यालय समिति की ओर से सोमवार को समिति सचिव राधावल्लभ माहेश्वरी के नेतृत्व में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर दिनेश जांगिड को मुख्यमंत्री के नाम 9 सूत्री मंाग पत्र के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर समिति के सचिव माहेश्वरी ने शिक्षामंत्री के रवैए को लेकर सवाल उठाए। समिति के सदस्यों ने शिक्षा मंत्री पर निजी स्कूलों को परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने इस संबंध में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर दिनेश जांगिड़ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री से मंत्रिमण्डलीय उप समिति गठित कर वार्ता करने की मांग की। जिससे उनकी समस्या को कुछ हल मिल सके उनका कहना था कि उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो मजबूरन उन्हें आन्दोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। इस अवसर पर वीरी सिंह, उमेश तिवारी, महेश शर्मा, बहादुर सिंह, अलबेल सिंह, रविशंकर, मनमोहन, जुगल किशोर, राजेश कुमार सहित कई व्यक्ति मौजूद रहे।

[@ मंदिर में आया चोर, कैमरे में कैद हुई करतूत ]